एक्सप्लोसिव डिपो में बारूद के कंटेनर में लगी आग
लपटों से बिल्डिंग क्षतिग्रस्त, मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला एक्सप्लोसिव डिपो में बारूद के कंटेनर में लगी आग
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया के एक्सप्लोसिव डिपो में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तकरीबन 3 बजे बारूद से भरा एक कंटेनर सुलग उठा। मैग्जीन पी-20 के पार्ट बी से तेजी से धुआँ उठने लगा। खबर मिलते ही दमकल कर्मी तेजी से दौड़े। फायर अलार्म की आवाजों से पूरा क्षेत्र गूँज उठा। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना स्थल के ठीक बगल की मैग्जीन में रखे तकरीबन 10 हजार बमों तक आग को बढऩे से रोकने के लिए महकमे ने जान लगा दी। गनीमत रही कि आग की लपटें बिल्डिंग के एक हिस्से में उठकर शांत पड़ गईं। हालांकि हादसे में बिल्डिंग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। बड़ा हादसा टल गया। निर्माणी प्रशासन ने घटना की जाँच शुरू कर दी है।
जीएम मौके पर पहुँचे-
खतरे का हूटर बजने के चंद मिनटों बाद फायर फाइटर्स की कई टीमें मौके पर पहुँच गईं। पूरी एहतियात के साथ आग को कंट्रोल करने की प्रक्रिया शुरू की गई। एक टीम आग को बढऩे से रोकने की दिशा में जुटी तो वहीं दूसरी टीमों ने आग की लपटों को शांत करने के लिए ताकत झोंकी। इसी दौरान निर्माणी के महाप्रबंधक अशोक कुमार अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँच गए।
ठीक बाजू में था 10 हजार बमों का लॉट -
ईडीके की जिस मैग्जीन में आग लगी, उसके दो हिस्से हैं। जानकारों का कहना है कि पार्ट एक में बारूद से भरे कंटेनर रखे हुए थे, जबकि दूसरे पार्ट में बमों के दो लॉट रखे हुए हैं। बमों की संख्या तकरीबन 10 हजार बताई जा रही है। आधा घंटा में आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।