सतना हवाईअड्डे से जल्द शुरू की जाए हवाई सेवा, जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग

लोकसभा सतना हवाईअड्डे से जल्द शुरू की जाए हवाई सेवा, जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-20 15:58 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा सांसद गणेश सिंह ने सरकार से सतना हवाईअड्डे से हवाई सेवा प्रारंभ करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सतना में हर वर्ष लाखों सैलानी आते हैं, लेकिन हवाई परिचालन नहीं होने के चलते यहां आने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सिंह ने यह मसला मंगलवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया। उन्होंने कहा कि सतना सीमेंट उद्योग, धार्मिक पर्यटन और राष्ट्रीय उद्यानों का क्षेत्र है। इसकी वजह से लाखों लोगों का यहां आना-जाना होता है। सतना हवाई अड्डा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देसी हवाई उड़ान सेवा के तहत चिन्हित किया है। इस हवाईअड्डे की लंबाई 1850 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर से अधिक है। लेकिन अभी तक यहां से कोई भी हवाई परिचालन नहीं हो पाया है। सांसद ने मांग की कि सतना से हवाई सेवा शुरू की जाए और हवाईअड्डे को आधुनिक बनाने के लिए 100 करोड़ की राशि स्वीकृत की जाए। उन्होंने यह मांग भी कि हवाई अड्डे की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाए।
 

Tags:    

Similar News