50 प्रतिशत सहूलियत योजना का लाभ लें कृषि पंप धारक किसान
महावितरण की अपील 50 प्रतिशत सहूलियत योजना का लाभ लें कृषि पंप धारक किसान
डिजिटल डेस्क, भंडारा। कृषि पंप का बिजली बिल भरने के लिए 50 प्रतिशत की सहूलियत दी गई है। इस कारण किसानों से इस योजना का लाभ लेकर बिजली बिल भरने का आह्वान विद्युत विभाग ने किया था। इसी के साथ गांव में बिजली बिल की अधिक वसूली होगी उसी गांव में बिजली के कार्य किए जाने की नीति पर अमल किया जा रहा है। कृषि पंप का बिजली बिल भरने के लिए 50 प्रतिशत सहूलियत की अवधि 31 मार्च को खत्म हो जाएगी। अब केवल 45 दिन बचे हंै। 1 अप्रैल से सिर्फ 30 प्रतिशत ही सहूलियत मिलेगी। इसलिए किसानों से अवधि खत्म होने से पहले इस योजना में शामिल होकर अपने कृषि पंप की बकाया व चालू बिजली बिल भरकर 50 प्रतिशत बिल माफ करने का लाभ लेने व बिजली आपूर्ति बंद होने से रोकने का आह्वान मोहाड़ी के उप कार्यकारी अभियंता सुनील मोहुर्ले ने किया है।
मोहाड़ी उपविभाग अंतर्गत कृषि बिजली बिल वसूली को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। जिस गांव में वसूली उसी गांव में कार्य यह नीति विद्युत विभाग द्वारा अपनाने से अनेक गांव वसूली दे रहे हंै। कृषि बिजली नीति किसानों तक पहुंचाने के लिए खेत में, गांव के नुक्कड़ व ग्राम पंचायत में सम्मेलन लिए जा रहे हैं। "एक गांव, एक दिन" अभियान में गांव की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। ऐसा होने के बाद भी बिजली बिल आज भरेंगे, कल भरेंगे इस मानसिकता के कारण एक वर्ष बीत जाने से अब केवल 45 दिन बचे हैं। अनेक किसानों ने बिजली बिल नहीं भरे हंै। मोहाड़ी उपविभाग में बिजली नीति पूर्व खेती की बकाया 28 करोड़ के पास थी। दंड, ब्याज में छूट, निर्लेखन व बिजली बिल सुधार समायोजना से लगभग 4.5 करोड़ माफ हुए हैं।
इसके अलावा सुधारित बकाया दारों का 50 प्रतिशत माफ होने से 11 करोड़ व चालू बिल से सात करोड़ ऐसे मिलकर 28 करोड़ में से सिर्फ 18 करोड़ अदा करना है। इस रकम में से लगभग तीन करोड़ रुपए बिल भरे जा चुके हैं। वसूली का प्रमाण केवल छह प्रतिशत ही है। इस योजना में पात्र होने वाले 6035 किसानों में से 6563 किसानों ने शामिल होकर उनमें से सिर्फ 950 किसानों ने ही पूर्ण योजना का लाभ लिया है। वसूल रकम में 33 प्रतिशत रकम गांव स्तर पर व 33 प्रतिशत रकम जिला स्तर पर आधारभूत कार्य में खर्च करने रुपए भरने वाले किसानों को बिजली समस्या से मुक्ति मिल रही है। बिल बकायादार किसानों से लाभ लेने का आह्वान उप कार्यकारी अभियंता सुनील मोहुर्ले ने किया है।