इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के कल-पूर्जों लिए इग्लैंड की कंपनी के साथ करार, 2823 करोड़ होगा निवेश 

मिलेगा रोजगार इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के कल-पूर्जों लिए इग्लैंड की कंपनी के साथ करार, 2823 करोड़ होगा निवेश 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-01 13:43 GMT
इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के कल-पूर्जों लिए इग्लैंड की कंपनी के साथ करार, 2823 करोड़ होगा निवेश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन को गति देने के लिए राज्य सरकार के उद्योग विभाग ने इंग्लैंड की कॉसिस ई-मोबिलिटी कंपनी के साथ 2823 करोड़ रुपए के सामंजस्य करार किया है। कॉसिस कंपनी शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली ईवी बैटरी का उत्पादन और आपूर्ति करती है।शुक्रवार को राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे की मौजूदगी में करार हुआ। इससे शून्य कार्बन उत्सर्जन और पर्यावरण पूरक वाहन निर्माण क्षेत्र को गति मिल सकेगी। इस कंपनी के निवेश से राज्य में 1250 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। कॉसिस समूह द्वारा पहले चरण में ईवी बैटरी की आपूर्ति के लिए यूके में बड़ी परियोजना लगाई जाएगी।

दूसरे चरण में महाराष्ट्र में पुणे के तलेगांव में कारखाना शुरू किया जाएगा। जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आवश्यक स्पेयर पार्ट्स तैयार होंगे। इससे राज्य के विकसित ईको सिस्टम को गति मिल सकेगी। साथ ही मुंबई, पुणे, नागपुर, औरंगाबाद और नाशिक में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल 25 प्रतिशत तक पहुंचाने में मदद मिल सकेगी। 


 

Tags:    

Similar News