नहर में डूबने से आगरा के श्रमिक की मौत

सतना नहर में डूबने से आगरा के श्रमिक की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-16 11:36 GMT
नहर में डूबने से आगरा के श्रमिक की मौत

डिजिटल डेस्क , सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत सेन्ट्रल जेल के पीछे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले आगरा के युवक की नहर में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गजेन्द्र सिंह पुत्र भीखम सिंह सक्सेना 22 वर्ष, निवासी भहाई, जिला आगरा (यूपी), बीते 5 माह से ठेकेदार चिराग भाई के साथ मेडिकल कॉलेज में बिजली फिटिंग का काम कर रहा था। मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे अपने दोस्त लोकेन्द्र, दिलीप, बाबा और मोलई के साथ कॉलेज के पीछे 

से निकली पुरवा नहर में नहाने चला गया, जहां अचानक पैर फिसलने से वह पानी में गिरकर डूब गया। यह देखकर साथियों ने बचाव का प्रयास शुरू किया तो अन्य मजदूरों को भी बुला लिया। 20 मिनट की जद्दोजहद के बाद गजेन्द्र को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। 
उधर सेमरावल नदी में डूबा युवक, तलाश जारी —-
कोटर थाना प्रभारी श्रीराम सनोढिय़ा ने बताया कि थथौरा निवासी संदीप पुत्र स्वर्गीय दसई प्रजापति 18 वर्ष, मंगलवार शाम को तकरीबन 4 बजे खेत जाने के लिए तैरकर सेमरावल नदी पार करने लगा, मगर नदी के बीच में पहुंचते ही पानी के बहाव में फंसकर डूब गया। यह देखकर उसके साथी ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहा तो फौरन परिजनों और पुलिस को सूचित कर दिया। कुछ देर में युवक के घर वाले और पुलिस टीम भी मौके पर आ गई और स्थानीय गोताखोरों की मदद से संदीप की तलाश शुरू कर दी गई, मगर अंधेरा होने तक उसका पता नहीं चला। ऐसे में अब सर्च लाइट का सहारा लिया गया है, वहीं बुधवार को एसडीईआरएफ को नदी में उतारा जाएगा।

Tags:    

Similar News