अग्निपथ अलर्ट: पकरिया से बांसा पहाड़ तक अलर्ट पर रही पुलिस

सतना अग्निपथ अलर्ट: पकरिया से बांसा पहाड़ तक अलर्ट पर रही पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-18 11:08 GMT
अग्निपथ अलर्ट: पकरिया से बांसा पहाड़ तक अलर्ट पर रही पुलिस

डिजिटल डेस्क, सतना। सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ मिलकर जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए थे। पकरिया से बांसा पहाड़ के बीच स्थित सभी छोटे-बड़े स्टेशनों में पुलिस बल तैनात किया गया था, वहीं जिला मुख्यालय में सुपर-30 सहित 50 जवानों का बल रिजर्व में रखा गया था। हालांकि कहीं भी कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी और न ही कोई विरोध प्रदर्शन करने पहुंचा। सतना जंक्शन पर सिटी कोतवाल एसएम उपाध्याय और कोलगवां टीआई डीपी सिंह चौहान के साथ दो दर्जन पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, इनके अलावा आरपीएफ-जीआरपी का अमला भी अलर्ट था। वहीं अमदरा थाना क्षेत्र के पकरिया, झुकेही, भदनपुर और अमदरा में टीआई राजेन्द्र पाठक अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे, तो मैहर में आरपीएफ-जीआरपी के साथ टीआई विद्याधर पांडेय ने मोर्चा संभाला था, वहीं अन्य रेलवे स्टेशनों में भी संबंधित थाना प्रभारी दल-बल के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे।
जैतवारा में डीएसपी के साथ आधा सैकड़ा जवान ---
जैतवारा रेलवे स्टेशन पर एनएसयूआई के ब्लाक अध्यक्ष सचिन गर्ग के नेतृत्व में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था, जिसको देखते हुए हेडक्वार्टर डीएसपी ख्याति मिश्रा के नेतृत्व में आधा सैकड़ा जवानों को तैनात किया गया था, उनके साथ टीआई सुरभि शर्मा, कोठी टीआई भूपेन्द्रमणि पांडेय, रामपुर थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी और कोटर थाना प्रभारी श्रीराम सनोढिय़ा को भी भेजा गया था। हालांकि पुलिस ने स्टेशन पहुंचने से पहले ही सचिन और उनके साथियों को रोककर थाने भेज दिया और बाद में सभी को हिदायत देकर थाने से जाने दिया गया।
कोचिंग संचालकों को एडीएम ने दी हिदायत ---
अग्निपथ योजना के खिलाफत के लिए युवाओं को उकसाने में कोचिंग संचालकों का नाम सामने आने पर जिले में भी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में एडीएम राजेश शाही ने सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान की मौजूदगी में कोचिंग संचालकों की मीटिंग बुलाई, जिसमें सेना समेत अन्य सरकारी नौकरियों में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को हिंसक प्रदर्शनों से दूर रखने के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के उकसावे की कोशिश पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत भी दी गई। मीटिंग में सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी और कोलगवां थाना प्रभारी के साथ दो दर्जन कोचिंग संचालक मौजूद रहे।

3 ट्रेन रद्द, विलंब से चल रहीं 20 से अधिक गाडिय़ां
बिहार, उत्तरप्रदेश, ग्वालियर सहित कई राज्यों में रेलवे स्टेशनों में तोडफ़ोड़ और ट्रेनों में आगजनी के कारण सतना से होकर गुजरने वाली दरभंगा-पुणे, दानापुर-सिकंदराबाद, पाटलीपुत्र-एलटीटी, भागलपुर एलटीटी को रद्द कर दिया गया। वहीं अन्य ट्रेनों को सुरक्षा के लिहाज से स्टेशनों में रोक-रोककर चलाया जा रहा है। रेल अधिकारियों के मुताबिक ज्यादातर ट्रेन 3 से 10 घंटे की देरी से दौड़ रही हैं। इस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ये गाडिय़ां विलंब से पहुंची ---
बताया गया है कि सीएसटीएम-हावड़ा 3 घंटे, पुणे-दानापुर 3 घंटे, बनारस-एलटीटी 2 घंटे, एलटीटी-पाटलीपुत्र 3 घंटे, गोरखपुर-एलटीटी 3 घंटे, गोरखपुर एलटीटी  2 घंटे, हावड़ा-मुम्बई  मुम्बई मेल, कानपुर-एलटीटी 2 घंटे, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 5 घंटे,  सीएसटीएम-बनारस 5 घंटे, रामेश्वराम बनारस 5 घंटे,बेंगलौर-दानापुर 6 घंटे, काचागुंडा-कानपुर 6 घंटे, छपरा-सूरत साढ़े 3 घंटे, कामाख्या-एलटीटी 8 घंटे, एलटीटी-गोरखपुर 4 घंटे समेत अन्य टे्रनें विलंब से सतना पहुंचीं।

Tags:    

Similar News