नकली रेमडेसिविर बेचने वालों की पैरवी नहीं करें वकील
नकली रेमडेसिविर बेचने वालों की पैरवी नहीं करें वकील
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट और जिला बार एसोसिएशन ने वकीलों से अपील की है कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा और अन्य आरोपियों की पैरवी नहीं करें। इसके साथ ही दोनों एसोसिएशनों द्वारा आरोपियों की जमानत का विरोध किया जाएगा। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल, सचिव मनीष तिवारी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर नायक और सचिव राजेश तिवारी ने वकीलों से अंतरआत्मा की आवाज पर पैरवी नहीं करने की अपील की है।
25 वकील लड़ेंगे आरोपियों के खिलाफ केस-
नकली रेमडेसिविर बेचने वालों के खिलाफ केस लडऩे के लिए 25 वकीलों की टीम नि:शुल्क केस लड़ेगी। इसमें अधिवक्ता रविन्द्र दत्त, रूपेश पटेल, प्रशांत नायक और अमन जैन शामिल हैं।
वकीलों को 10 करोड़ का पैकेज देने की माँग-
राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कोरोना काल में वकीलों को 10 करोड़ रुपए की सहायता दिए जाने की माँग की है। इस मौके पर रूपेश पटेल, आकाश शर्मा और सुजीत सिंह ठाकुर शामिल थे।