ऑनलाइन शराब बिक्री का विज्ञापन फर्जी निकला, 1734 वाहन चालकों पर कार्रवाई
ऑनलाइन शराब बिक्री का विज्ञापन फर्जी निकला, 1734 वाहन चालकों पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानेवाडा क्षेत्र में एक वाइन शॉप से ऑन लाइन शराब मिलने का विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इस विज्ञापन के झांसे में आकर कई शराब के शौकीनों ने ऑन लाइन रुपए जमा कर दिया। दिलचस्प बात तो यह है कि ऑन लाइन रुपए जमा होते ही संबंधित व्यक्ति आर्डर देनेवाले का मोबाइल नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल देता था। यह ठगी मानेवाडा क्षेत्र की श्री प्रसाद वाइन शॉप तुकडोजी चौक नागपुर के नाम पर की गई। इस बारे में राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के निरीक्षक रावसाहब कोरे को पता चलने पर उन्होंने श्री वाइन शॉप के लाइसेंस धारक का जबाब लेकर संबंधित थाने में शिकायत देने बाबत सूचना दी है। कोरे ने नागरिकों से अपील की है कि यह विज्ञापन फर्जी है। नागरिक इसके झांसे में न आएं। समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन धोखाधडी किए जाने की शिकायत करने नहीं पहुंचा था। इस मामले को राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने काफी गंभीरता से लिया है। कोरे ने कहा कि इस मामले की छानबीन की जाएगी। इसमें साइबर सेल पुलिस की भी मदद ली जाएगी।
शहर में 1734 वाहन चालकों पर कार्रवाई
वहां बेवजह संतरानगरी की सडकों पर घूमनेवाले 1734 वाहन चालकों पर लॉक डाउन के मद्देनजर सोमवार को कार्रवाई की गई। लॉकडाउन होने के बाद भी लोग बेधडक सडकों पर बिना कारण घूम रहे हैं। यातायात पुलिस विभाग ने 1 कार, सात ऑटो रिक्शा सहित 80 वाहनों को जब्त किया। इसमें सक्करदरा और कामठी में सबसे अधिक कार्रवाई की गई। इन दोनों यातायात पुलिस शाखा कार्यालय में कुल 32 कार्रवाई की गई। प्रत्येक यातायात शाखा ने 16 कार्रवाई की। इतना ही नहीं बिना कारण घूम रहे 126 नागरिकों को हिरासत में लिया। इन नागरिकों को शाम में छोडा गया। पुलिस अब इसी तरह से कार्रवाई करनेवाली है। शहर में लागू किए गए आदेश का उल्लंघन करनेवाले 12 नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। लॉकडाऊन होने के बाद भी प्रतिष्ठान खोलनेवाले 5 मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की जानकारी मिली है।