ड्रग पेडलरों के खिलाफ कार्रवाई, एड एजेसियों में काम करने वालों को होगी थी सप्लाई
ड्रग पेडलरों के खिलाफ कार्रवाई, एड एजेसियों में काम करने वालों को होगी थी सप्लाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ड्रग पेडलरों के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्रवाई को देखते हुए मुंबई पुलिस भी हरकत में आ गई है। पिछले कुछ दिनों में मुंबई पुलिस ने भी कई ड्रग पेडलरों पर शिकंजा कसा है। इसी कड़ी में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक ऐसे ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है जो ऐड एजेंसियों में काम करने वाले लोगों को नशे की खेप सप्लाई करता था। आरोपी ने छोटे-मोटे कलाकारों को भी ड्रग्स सप्लाई करने की बात मानी है। गिरफ्तार आरोपी का नाम उस्मान अली शेख है। मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रहने वाले शेख को सीनियर इंस्पेक्टर नंदकुमार गोपाले की अगुआई में अपराध शाखा की टीम ने ओशिवारा इलाके में मेगामॉल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 139 ग्राम एमडी (मेफेड्रान) बरामद किया है। जिसकी कुल कीमत 5 लाख 56 हजार रुपए है। एनसीबी की तर्ज पर अपराध शाखा ने भी आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसके कांटैक्ट लिस्ट और चैट के सहारे उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी जिनसे आरोपी नशे की खेप खरीदता था और जिन लोगों को इसकी सप्लाई करता था। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी के मोबाइल से मिली जानकारी के सहारे ड्रग्स का इस्तेमाल करने वाले कई हाईप्रोफाइल लोगों तक पहुंचा जा सकता है।
दो और पेडलरों पर शिकंजा
इसके अलावा भी एंटी नार्कोटिक्स सेल ने दो अलग-अलग मामलों में नशे की खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पवई इलाके से एएनसी ने चांद अली अंसारी नाम के आरोपी को 21 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत 4 लाख 20 हजार रुपए हैं। वहीं एएनसी की एक और टीम ने विलेपार्ले इलाके से हेरॉन राय नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर 250 ग्राम एमडी जब्त किया है जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है।