इन्हें मिला गोंडवाना यूनिवर्सिटी का बेस्ट कोविड वीर पुरस्कार
उपलब्धि इन्हें मिला गोंडवाना यूनिवर्सिटी का बेस्ट कोविड वीर पुरस्कार
डिजिटल डेस्क, कोरची। वनश्री कला महाविद्यालय के प्रा. प्रदीप चापले को गोंडवाना विवि गड़चिरोली का बेस्ट कोविड वीर पुरस्कार घोषित किया गया है। गोंडवाना विवि अंतर्गत प्रतिवर्ष उत्कृष्ट कार्य करनेवालों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष भी विभिन्न पुरस्कार के लिए विवि की ओर से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। इस वर्ष विवि ने कोविड 19 संबंधी कार्य करनेवालों के लिए बेस्ट कोविड वीर पुस्कार के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे। इससे प्रा. प्रदीप चापले का चयन किया गया। उन्होंने कोविड 19 के दौरान गड़चिरोली जिला नोडल अिधकारी के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य किया। साथ ही कोविड 19 बीमारी और टीकाकरण पर पोस्टर्स और वीडियो तैयार कर जनजागरण का काम किया। उनके इसी कार्य का संज्ञान लेकर उन्हें पुरस्कार घोषित किया है। प्रा. चापले ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थाध्यक्ष बाबासाहब भातकुलकर, संस्था के संचालक मंडल, डा. नरेश मडावी, डा. नरेंद्र आरेकर, डा. श्याम खंडारे, प्राचार्य डा. विनोद चहारे, डा. एम.डब्ल्यू. रूखमोडे, प्रा. सी.एस. मांडवे, प्रा. आर.एस. रोटके, प्रा. दोनाडकर को दिया है।
चिराग श्रीरंग का सत्कार
उधर चामोर्शी के जिप केंद्र शाला कक्षा 5 वीं के छात्र चिराग चुलाराम श्रीरंग का 2020-21 में जवाहर नवोदय विद्यालय घोट में चयन होने से चामोर्शी तहसील कार्यालय की ओर से उपविभागीय अिधकारी उत्तमकुमार तोडसाम, तहसीलदार जितेंद्र शिकतोडे के हाथों पुष्पगुच्छ व भेंटवस्तु देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तहसील कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी व पिता चुलाराम श्रीरंग उपस्थित थे। चिराग ने अपनी सफलता का श्रेय कक्षा शिक्षक एम.व्ही. मानमपल्लीवार, शाला के अन्य शिक्षक, पिता चुलाराम, मां दुर्गा, बहन शुभांगी व संस्कृति को दिया है।