- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- गोंड-गोवारी समाज के 40 हजार...
Gadchiroli News: गोंड-गोवारी समाज के 40 हजार मतदाताओं ने किया विधानसभा चुनाव का बहिष्कार
- संघर्ष कृति समिति के पदाधिकारियों ने दी पत्र परिषद में जानकारी
- गोंड-गोवारी जनजाति के लोगों को एसटी प्रवर्ग के लाभ देने की मांग
Gadchiroli News गड़चिरोली जिले में गोंड-गोवारी जनजाति की संख्या काफी अधिक होने के बाद भी कुरखेड़ा तहसील के नाममात्र समाज बांधवों को अनुसूचित जनजाति का लाभ दिया जा रहा है।
शेष समाज बांधवों को आज भी आरक्षण से वंचित रखने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस अन्याय के खिलाफ अब तक कई बार आवाज उठाई गई। लेकिन सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। इसी कारण समाज बांधवों ने विधानसभा चुनाव का पूरी तरह बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। आगामी 20 नवंबर को होने जा रहे मतदान में जिले के 40 हजार गोंड-गोवारी जनजाति के नागरिक मतदान नहीं करेंगे। इस आशय की जानकारी शुक्रवार को गड़चिरोली में संपन्न एक पत्र परिषद के दौरान आदिवासी गोंड-गोवारी जनजाति संवैधानिक हक संघर्ष कृति समिति के पदाधिकारियों ने दी।
समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि, वर्ष 1950 के पूर्व के राजस्व दस्तावेजों में गोवारी अथवा गवारी उल्लेख होने पर भी संबंधित को अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र और जाति वैधता प्रमाणपत्र देने के आदेश न्यायालय ने दिए हैं। साथ ही इस जनजाति को एसटी प्रवर्ग के सारे लाभ देने के निर्देश भी दिए गये हैं। ऐसा होने के बाद भी गड़चिरोली जिले में गोंड-गोवारी जनजाति केवल कुरखेड़ा तहसील में होने का निष्कर्ष सरकार ने लगाया है। गड़चिरोली जिले में इस जनजाति के लोगों की संख्या काफी अधिक है। लेकिन कुरखेड़ा तहसील के कुछ लोगों को छोड़ जिले के सभी लोगों को अनुसूचित जनजाति के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। न्या. के. एल. वडने समिति द्वारा तत्काल कानूनी सकारात्मक जांच समिति रिपोर्ट का अध्ययन कर जिले के सभी गोंड-गोवारी जनजाति के लोगों को एसटी प्रवर्ग के लाभ देने की मांग इस समय की गयी।
इस आशय की मांग पिछले अनेक वर्षों से निरंतर रूप से की जा रहीं है। लेकिन सरकार द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया। इसी कारण समाज बांधवों ने अब विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि, आगामी 20 नवंबर को मतदान के दिन आरमोरी विधानसभा क्षेत्र के 20 हजार, गड़चिरोली व अहेरी के 10-10 ऐसे कुल 40 हजार समाज बांधव मतदान नहीं करेंगे। पत्र परिषद में समिति के कार्यकारी संयोजक व जिलाध्यक्ष विनायक वाघाडे, कार्याध्यक्ष एम. जी. राऊत, सहसंयोजक कवडू सहारे, एकनाथ वघारे, पूर्णानंद नेवारे, नानाजी दुधकुंवर, योगेश नेवारे, सीताराम नेवारे, नंदकिशोर ठाकरे, रामू बोडधा आदि समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   16 Nov 2024 4:25 PM IST