- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- फसलों की सुरक्षा के लिए सौर ऊर्जा...
Gadchiroli News: फसलों की सुरक्षा के लिए सौर ऊर्जा कम्पाउंड योजना, 601 किसानों को मिली झटका मशीन
- मानव-वन्यजीव संघर्ष टालने उपाय योजना
- महाडीबीटी पोर्टल पर करना होता है आवेदन
Gadchiroli News वनोच्छादित जिले में वन्यप्राणी द्वारा बड़े पैमाने पर खेत की फसलों का नुकसान किया जाता है। जिससे किसान संकटों से घिर जाता है। इसके मद्देनजर वनविभाग ने इस पर उपाययोजना खोजी है। मानव-वन्यजीव संघर्ष टालने तथा जंगल से सटे खेतों में फसलों का संरक्षण कर पाएं इसके लिए वनविभाग की ओर से किसानों को सौर ऊर्जा कंपाउंड 75 प्रश अनुदान पर दया जाता है। इसके लिए डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन-वन विकास योजना चलाई जा रही है। इस योजना से सालभर में 601 किसानों ने सौर ऊर्जा झटका मशीन व कंपाउंड का लाभ लिया है। जििससे किसानों को कुछ राहत मिली है। योजना के लाभ के लिए महाडीबीटी पोर्टल पर संबंधितों को आवेदन करना पड़ता है।
जिले के अधिकांश किसानों की खेती जंगलों से सटी है। वर्ष 2008 से हजारों अतिक्रमण धारकों को वनाधिकार के पट्टे वितरित किए गए हैं। जिससे किसान भी वनों से सटकर ही खेती करते है। ऐसे में जिले में विगत 5 वर्षों से बाघ, तेंदुआ, भालू तथा विगत तीन वर्षों से जंगली हाथियों के हमले बढ़ने से मानव-वन्यजीव संघर्ष निर्माण हुआ है। जिससे किसान अकेले जंगल से सटे खेत में जाने से घबराते है। जिससे किसानों के फसलों का वन्यजीवों से बड़े पैमाने पर नुकसान किया जाता है। वन्यप्राणियों से फसलों का संरक्षण हो, इसके लिए राज्य सरकार के वनविभाग मार्फत डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जन-वन विकास योजना का विस्तार कर सौर कंपाउंंड योजना का विस्तार कर सौर ऊर्जा कंपाउंड का समावेश 16 सितंबर 2023 को किया गया।
सौर ऊर्जा कंपाउंंड सामग्री के लिए प्रति लाभार्थी सौर ऊर्जा कंपाउंंड के कीमत के 75 प्रश या 15 हजार रुपयों में से जो राशि कम होगी, उस राशि का सीधा लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) पध्दति से अनुदान दिया जाता है। इस योजना में सौर ऊर्जा सामग्री के कीमत के तहत अन्य 25 प्रश या अधिक का हिस्सा लाभार्थिरूों को उठाना पड़ता है। वनवृत्त वार वन्यप्राणियों से हुए फसलों के नुकसान का विगत 3 वर्षों में गांववार घटनाओं के संख्या का सहारा लेकर प्रथम प्राथमिकता देते हुए संवेदनशील गांवों का चयन किया जाता है।
Created On :   26 Nov 2024 3:51 PM IST