Gadchiroli News: वैनगंगा नदी पर स्थित चिचडोह बैरेज के सभी 38 गेट किए जाएंगे बंद

वैनगंगा नदी पर स्थित चिचडोह बैरेज के सभी 38 गेट किए जाएंगे बंद
  • जिला प्रशासन ने किया सावधानी बरतने का आह्वान
  • उपनदियां व नालों में हो सकता है जलजमाव
  • मुनादी के माध्यम से सूचित किया जा रहा

Gadchiroli News जिले के चामोर्शी तहसील में वैनगंगा नदी पर स्थित चिचडोह बैरज के सभी 38 गेट 18 नवंबर से बंद कर जलसंग्रह बढ़ाने का नियोजन जलसंपदा विभाग ने किया है जिसके चलते द्वार संचलन कार्यक्रम के अनुसार सभी गेट क्रमिक रूप से बंद किए जानेवाले हैं। इस कारण चिचडोह बैरेज में जलसंग्रह बढ़कर नदी पात्र के ऊर्ध्व बाजू, नदी में शामिल उपनदियां व नालों में जलजमाव होगा।

नदियों के जलसंग्रह में भी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। इस वजह से गड़चिरोली-चंद्रपुर जिले के वैनंगगा नदी तट पर स्थित गांवों के ग्रामवासी सुरक्षा बरतें, ऐसी अपील जिला प्रशासन ने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गड़चिरोली जिले के वैनगंगा नदी पर चामोर्शी तहसील मुख्यालय से उत्तर में 5 किमी दूरी पर चचिडोह बैरेज में 14 नवंबर की स्थिति में 175.20 मी. जलस्तर है। चिचडोह बैरेज के सभी गेट बंद करने पर जलस्तर बढ़ने से जीवित व वित्त हानि न हो, इसलिए गांव व ग्रामपंचायत अंतर्गत ग्रामीण, नदी तट पर खेती कर रहे किसान व खेतिहार मजदूर, मछुआरे व पशुपालक आदि कों मुनादी के माध्यम से सूचित किया गया है।

ग्रामीणों को सुरक्षित व सर्तक रहने की चेतावनी भी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है। मार्कंडा देवस्थान में आनेवाले श्रद्धालु नदी में स्नान करनेवाले नागरिक, मछुआरे, नदी के घाट से रेत निकालने वाले मजदूर, पशुपालक, नदी से आवागमन करनेवाले नागरिक सतर्कता बरतें और जिला प्रशासन को सहयोग करें, ऐसा आह्वान गड़चिरोली सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राहुल मोरघडे ने किया है।

Created On :   15 Nov 2024 9:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story