Gadchiroli News: गडचिरोली में वाहन समेत 1.6 लाख रुपए का सुगंधित तंबाकू जब्त

गडचिरोली में वाहन समेत 1.6 लाख रुपए का सुगंधित तंबाकू जब्त
  • आरोपी गिरफ्तार, आरमोरी पुलिस ने की कार्रवाई
  • जाल बिछाकर गांव की ओर आनेवाली लाल रंग के वाहन की जांच की

Gadchiroli Aarmori News आरमोरी (गड़चिरोली). आरमोरी तहसील के अरसोड़ा से रवि मार्ग पर सुगंधित तंबाकू की तस्करी किए जाने की गोपनीय जानकारी पुलिस निरीक्षक कैलास गवते को मिली। इस जानकारी के आधार पर आरमोरी पुलिस टीम ने अरसोड़ा-रवि मार्ग पर स्थित पुल पर जाल बिछाकर गांव की ओर आनेवाली लाल रंग की चौपहिया वाहन को रोककर उसकी जांच की। जिसमें 6 हजार 298 रुपयों का सुगंधित तंबाकू पकड़ा गया। आरमोरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 लाख रुपये कीमत की चौपहिया व 6 हजार 298 रुपयों का सुगंधित तंबाकू, ऐसा कुल 1 लाख 6 हजार 298 रुपयों का माल जब्त कर खाद्य व औषधिक प्रशासन के अधिकारी के शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी का नाम देसाईगंज तहसील के देसाईगंज शहर के हनुमान वार्ड निवासी प्रमोद कृष्णा दहिवले (43) है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरमोरी तहसील के अरसोडा से रवी मार्ग पर सुगंधित तंबाकू की तस्करी होने की जानकारी पुलिस निरीक्षक को गवते को मिली। इस जानकारी के आधार पर आरमोरी पुलिस टिम ने जाल बिछाकर एक चौपहिया वाहन की तलाशी ली। जिसमें 6 हजार 298 रुपयों का बोला हुक्का, मजा 108 हुक्का, माझा 108 होका शीशा कंपनी का सुंगंधित तंबाकू जब्त किया गया। सुगंधित तंबाकू तस्करी करने के लिए उपयोग में लाये गए 1 लाख रुपये कीमत की चौपहिया वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया। ऐसा कुल 1 लाख 6 हजार 298 रुपयों का माल जब्त किया गया। यह कार्रवई पुलिस निरीक्षक कैलास गवते, पुलिस उपनिरीक्षक विजय चलाख, पोहेका किशोर मेश्राम, पोशि हंसराज दास ने की। मामले की अधिक जांच पुलिस उपनिरीक्षक विजय चलाख कर रहे है।

किराना दुकान से भी 12 हजार रुपए का सुगंधित तंबाकू बरामद : अपराध शाखा चंद्रपुर की टीम ने बल्लारपुर तहसील के कोठारी गांव में एक किराना दुकान की तलाशी लेकर दुकान से 12,275 रुपए का सुगंधित तंबाकू जब्त किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 25 नवंबर को की है। मामले को जांच के लिए कोठारी पुलिस के सुपुर्द किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा के हवलदार प्रकाश बलकी, हलवदार नितीन सालवे, सुभाष गोहोकार सरकारी वाहन क्रं. एमएच 34-9200 से मूल, राजुरा डिविजन में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि बल्लारपुर तहसील के कोठारी गांव के एक किराना दुकान में प्रतिबंधित तंबाकू का भंडार है। इस आधार पर पुलिस की टीम दुकान पर पहुंची तो वहां किराना दुकान में बालाजी लटारु वाढई (60) बैठे थे। उससे गणेश बालाजी वाढई के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि गणेश मेरा पुत्र है और वह बाहर गया है इसलिए वे स्वयं दुकान पर बैठे हंै। पुलिस टीम ने वहां पर आने का कारण बताकर दुकान की जांच की तो कुल 12,275 रुपए का सुगंधित तंबाकू बरामद हुआ। इस आधार पर पुलिस ने गणेश वाढई के खिलाफ धारा मामला दर्ज कर जांच कोठारी थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गणेश टोटेवार कर रहे हैं।


Created On :   27 Nov 2024 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story