हज यात्रा के नाम पर 13.44 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

सतना हज यात्रा के नाम पर 13.44 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-17 13:08 GMT

डिजिटल डेस्क,सतना। हज यात्रा के नाम पर 15 लोगों से 13 लाख 44 हजार की ठगी करने के आरोपी को 4 वर्ष की कोशिशों के बाद कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि माधवगढ़ निवासी मोहम्मद अली पुत्र स्व. यूनुस 40 वर्ष, समेत 15 लोगों ने मार्च 2019 में हज यात्रा में जाने के लिए जिलान टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी 

के तथाकथित मालिक वसीम खान पुत्र अलीमुल्ला खान 36 वर्ष, निवासी मऊगंज-रीवा, से सम्पर्क किया तो उसने प्रति व्यक्ति के लिए 75 हजार का खर्च बताते हुए 31 मार्च को एडवांस के रूप में 1 लाख 10 हजार रुपए ले लिए। आरोपी ने समय-समय पर पासपोर्ट समेत जरूरी कागजात तैयार कराने की आड़ में सितम्बर महीने तक 12 लाख ठग लिए और फिर 19 सितम्बर को माधवगढ़ आकर हज यात्रियों को परिचय पत्र व ट्रेवलिंग बैग देकर 25 तारीख तक इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नईदिल्ली पहुुंचने की बात कही। लिहाजा सभी लोग तय समय पर एयरपोर्ट पहुंच गए, मगर वहां पर आरोपी ने वीजा नहीं बनने का झांसा देकर 1 लाख 44 हजार फिर ठग लिए, लेकिन किसी न किसी बहाने से 4 दिन तक घुमाता रहा और फिर 28 सितम्बर 2019 को फोन बंद कर गायब हो गया।  
ऐसे गायब हुआ कि 4 साल बाद आया हाथ —-
आरोपी वसीम खान के गायब होने से माधवगढ़ के हज यात्री दिल्ली में भटकने के बाद सतना वापस आ गए और कोलगवां थाने में धारा 420 का अपराध दर्ज करा दिया। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, मगर वह पकड़ में नहीं आ रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। यह प्रकरण मध्यप्रदेश विधानसभा में भी उठ चुका है, जिसके चलते पुलिस पर खासा दबाव था। इसी वजह से वसीम को पकडऩे की जोर-शोर से कोशिशें की जा रहीं थीं। अंतत: 15 फरवरी को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलने पर मऊगंज में दबिश देते हुए आरोपी को पकड़ लिया गया, जिसे बुधवार की सुबह न्यायालय में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड मंजूर कराई गई है।

Tags:    

Similar News