साढ़े 3 लाख के मवेशी और 12 लाख के पिकअप समेत आरोपी गिरफ्तार
पशु चोरी की 2 वारदातों का खुलासा, 3 फरार आरोपियों की तलाश जारी साढ़े 3 लाख के मवेशी और 12 लाख के पिकअप समेत आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना क्षेत्र के अतरहार गांव से शनिवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने भाव प्रसाद पटेल की 3 भैंस और 3 पड़ा के साथ ही बृजेन्द्र सिंह पटेल निवासी दिनपुरा की 2 भैंस चोरी कर ली, जिसकी रिपोर्ट पशु मालिकों के द्वारा थाने में की गई तो धारा 379 का अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। इसी बीच मझगवां पुलिस ने लालपुर के जंगल में ग्रामीणों की मदद से पशु तस्करी के संदेह पर बिना नंबर की बोलेरो पिकअप समेत रवि रैकवार पुत्र सुनील रैकवार 19 वर्ष, निवासी मारूति नगर थाना सिटी कोतवाली को पकड़ लिया गया, जिसने अतरहार में मवेशी चोरी करने का खुलासा किया, लिहाजा थाना प्रभारी शेषमणि पटेल ने उचेहरा टीआई डीआर शर्मा को अवगत करा दिया। ऐसे में उचेहरा की टीम ने मझगवां जाकर आरोपी को हिरासत में लेने के साथ ही उसकी निशानदेही पर लालपुर जंगल से 7 भैंस-पड़े बरामद कर लिए, तो पिकअप को भी अपने साथ ले गई। बरामद किए गए मवेशियों और वाहन का मूल्य साढ़े 15 लाख रुपए निकाला गया है।
कई वारदातों का खुलासा —
पकड़े गए बदमाश जावेद खान, लक्खा यादव और अंकुल यादव के साथ मिलकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मवेशी चोरी कर लालपुर के जंगल में डंप करने के बाद वहां से उत्तरप्रदेश के शहरों में बेचने का जुर्म स्वीकार कर लिया। इसी गिरोह ने बीते 15 सितंबर को बांधी-मौहार गांव से 4 भैंसों को चोरी करने का खुलासा किया, मगर ग्रामीणों के एकत्र हो जाने पर भैंस और पिकअप छोड़कर भागना पड़ा था। इसके अलावा सिविल लाइन और सिंहपुर में भी मवेशी चोरी का जुर्म आरोपी ने स्वीकार किया है। अन्य मामलों में संलिप्तता एवं फरार बदमाशों के संबंध में पूछताछ के लिए उचेहरा पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 1 दिन की रिमांड मंजूर कराई है।