खेत में काम कर रही थी लड़की, अचानक करंट की चपेट में आने से हुई मौत
खेत में काम कर रही थी लड़की, अचानक करंट की चपेट में आने से हुई मौत
डिजिटल डेस्क, जलगांव। खेत में गेहूं चुनने का काम करने जा रही लड़की को बिजली का जोरदार झटका लगा। जिससे उसकी मौते है गई। मृतक का नाम महक रफीक शेख, जिसकी उम्र 15 निवासी थी। जिसके बाद तहसील पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया। रफीकशेख का किनोद गांव से बाहर तापी की ओर जाने वाले रास्ते पर खेत है। इस खेत में रफीकशेख पत्नी और बेटी के साथ गेहूं चुनने का काम कर रहे थे। तभी बेटी महक अचानक खड़ी हो गई। जमीन से थोड़ी उंचाई पर लगी बिजली की तारों से उसे जोरदार झटका लगा था। रफीकशेख ने उसे तत्काल निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए। लेकिन कोरोना अस्पताल घोषित होने के कारण उसे डॉ. उल्हास पाटील अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया, जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गइ्र्र। किनोद के पुलिस पटेल संदीप चौहान ने घटना की जानकारी तहसील पुलिस को दी। इसके अनुसार पुलिस ने पंचनामा किया।
अमलनेर में जेल से छूटे अपराधी का खून
हाल ही में जेल से छूटे एक अपराधी के सिर पर डंडा मारकर खून कर दिया गया। पौने आठ बजे के दौरान राकेश वसंत चौहान ख्वाजा नगर आया था, वहां कुछ लोगो से उसका शराब के नशे में विवाद हुआ। लोगो ने उसे वहां से जाने के लिए कहा, लेकिन उसने पत्थरबाजी की, इस वजह से गुस्साई भीड़ ने उसके सिर पर वार किया। जिससे जगह पर ही उसकी मौत हो गई।