उपजिलाधिकारी समेत 7 पर हत्या का मामला दर्ज

यवतमाल  उपजिलाधिकारी समेत 7 पर हत्या का मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-17 15:33 GMT
 उपजिलाधिकारी समेत 7 पर हत्या का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, यवतमाल. जिले में सहायक आयुक्त रह चुके पति के हत्याकांड में उपजिलाधिकारी पद पर कार्यरत पत्नी समेत 7 आरोपियों को बुधवार की देर रात नामजद किया गया है। मृतक सहायक आयुक्त का नाम शरदकुमार सुधाकर खंडालीकर (32) है। आरोपी पत्नी जो यवतमाल जिले में उपजिलाधिकारी पद पर कार्यरत है, उसका नाम स्नेहा शरदकुमार खंडालीकर (37) है। इस हत्याकांड में अन्य 6 लोगों को सहायता करने के लिए आरोपी बनाया गया है। अन्य आरोपियों में उपजिलाधिकारी का भाई अभिषेक चंद्रशेखर उबाले (30), अशोक खोलंबे (56), मनीषा अशोक खोलंबे (54),  अक्षय खोलंबे (30),  कपिल सातपुते (33) और  अंकीता (33) सातपुते का समावेश है।  मृतक के भाई सुरेंद्र खंडालीकर (25) ने आरोप लगाया  है कि 25 अगस्त 2020 को पत्नी और अन्य 6 आरोपियों ने शरदकुमार को जानबुझकर मानसिक, शारीरिक यातनाएं देकर उसकी हत्या की। पहले लोहारा पुलिस ने  आकस्मिक मौत का अपराध दर्ज किया था। मगर मृतक के पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मारपीट के गहरे जख्म पाए गए थे। उन जख्मों को लोहारा पुलिस नजरअंदाज कर रही थी, जिसके चलते हत्या का मामला दर्ज नहीं हो रहा था, जिससे न्यायालय में जाने के बाद  बुधवार देर रात उक्त आरोपियों  के खिलाफ धारा 302, 34 में मामला दर्ज किया गया है। 
 


 

Tags:    

Similar News