6 साल की मासूम से दुष्कर्म, इलाज के लिए रीवा रेफर

सतना 6 साल की मासूम से दुष्कर्म, इलाज के लिए रीवा रेफर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-30 11:58 GMT
6 साल की मासूम से दुष्कर्म, इलाज के लिए रीवा रेफर

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र में 6 साल की बालिका से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया, वहीं पीडि़ता को इलाज के लिए रीवा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को तकरीबन 4 बजे 16 वर्षीय आरोपी ने घर के सामने संचालित बिल्डिंग मटेरियल और मोबाइल शॉप में जाकर फोन रिचार्ज कराया, जिसके बाद दुकानदार शटर गिराकर खाना खाने अंदर चला गया। इसी दौरान आरोपी की नजर दुकान के बगल वाले कमरे में खेल रही मासूम पर गई तो उसे बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया और शटर उठाकर दुकान के अंदर घुस गया, जहां मोबाइल पर अश्लील फिल्म दिखाते हुए कपड़े उतारकर दुष्कर्म किया। मनमानी करने के पश्चात पीडि़ता को वहीं छोड़कर भाग निकला। आरोप है कि वह पहले भी अश्लील हरकत कर चुका है।
पीडि़ता के परिजन ही आरोपी को ले गए थाने ---
कुछ देर बाद मासूम खून से लथपथ हालत में बाहर आई और परिजन को घटना की जानकारी दी, तो घर के लोग उसे लेकर अपचारी बालक के घर जा पहुंचे और उसे पकड़कर थाने ले गए। बालिका से रेप की बात पता चलते ही पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया तो पीडि़ता को फौरन जिला अस्पताल ले गए, जहां सिविल सर्जन डॉ. रेखा त्रिपाठी ने डॉ. प्रीतिका सिंह और डॉ. अनिल सोनी के साथ मिलकर उपचार शुरू कर दिया। कुछ देर बाद उसे मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया।
कलेक्टर-एसपी पहुंचे अस्पताल ---
बालिका से रेप की सूचना की खबर मिलते ही कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर टीम से उसके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही कोलगवां टीआई डीपी सिंह चौहान से कार्रवाई के संबंध में पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर धारा 376 क (क), 376 ग, 377 और पाक्सो एक्ट की धारा 5/6 के तहत कायमी कर अपचारी बालक को हिरासत में ले लिया गया है। पीडि़ता और उसके परिजनों के बयान लेने के लिए हेडक्वार्टर डीएसपी ख्याति मिश्रा को बुलाया गया था। उनके साथ ही सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान के साथ भारी पुलिस बल भी जिला अस्पताल में मौजूद था।
इनका कहना है ---
घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वहीं पीडि़ता की हालत स्थिर है, मगर बेहतर उपचार के लिए उसे मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया है।

Tags:    

Similar News