सीएम हेल्पलाइन को अटेंड नहीं करना पड़ा 6 अफसरों को भारी

कलेक्टर ने चार अफसरों की वेतन कटौती कर, दी चेतावनी सीएम हेल्पलाइन को अटेंड नहीं करना पड़ा 6 अफसरों को भारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-09 08:48 GMT
सीएम हेल्पलाइन को अटेंड नहीं करना पड़ा 6 अफसरों को भारी

डिजिटल डेस्क,छतरपुर। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को हल्के से लेना जिले के 6 अफसरों को भारी पड़ गया है। कलेक्टर संदीप जीआर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को अटेंड नहीं करने पर सहकारिता के उपायुक्त, खनिज अधिकारी समेत बिजली कंपनी के चार अफसरों की वेतन कटौती करते हुए कड़ी चेतावनी जारी की है। डीएम ने समीक्षा में पाया है कि अफसरों द्वारा शिकायतों का निराकरण करना तो दूर कम्प्लेन को अटेंड करना ही मुनासिब नहीं समझा है। उन्होंने विभाग प्रमुखों की वेतन कटौती करते हुए वेतन कटौती की कार्रवाई लोक सेवकों की सेवा पुस्तिका में दर्ज किए जाने के आदेश दिए है।

समय-सीमा नहीं किया था शिकायतों का निराकरण: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है। आरोप है कि अफसरों के लेबल से शिकायतें अटेंड हुए बगैर वरिष्ठ अधिकारी को ट्रांसफर होने से लापरवाही का समीक्षा के दौरान खुलासा हुआ है। इसके चलते कलेक्टर ने अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। कलेक्टर की नोटिस का समाधान कारक जवाब नहीं दिए जाने पर वेतन कटौती किए जाने की कार्रवाई की गई है।

इन पर हुई कार्रवाई: कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर सहकारिता के उपायुक्त अशोक शुक्ला, खनिज अधिकारी अमित मिश्रा, बिजली कंपनी के डीई जेपी गोस्वामी, सहायक अभियंता रिंकू मैना, जेई रूप सिंह लोधी और अमित पटेल पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है। कलेक्टर ने अफसरों की कार्रवाई करते हुए जिला कोषालय अधिकारी को वेतन से कटौती करने के निर्देश दिए हैं। 
 

Tags:    

Similar News