रिहायशी इलाके में रिफिलिंंग करते समय फटे 6 सिलेंडर

यवतमाल रिहायशी इलाके में रिफिलिंंग करते समय फटे 6 सिलेंडर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-14 14:08 GMT
रिहायशी इलाके में रिफिलिंंग करते समय फटे 6 सिलेंडर

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। पांढरकवड़ा रास्ते पर स्थित पोबारू ले-आउट में घरेलू सिलेंडर की गैस चोरी से रिफिलिंग करते समय 6 सिलेंडर फट गए। इस अग्निकांड में एक कार जलकर खाक हो गई। यह घटना रविवार की रात में घटी। जिससे खलबली मच गई। सिलेंडर की आवाज से पूरा क्षेत्र दहल उठा। एक के बाद एक ऐसे 6 सिलेंडर फट जाने से वहां आग की लपटे ंदेखी गई। इस स्थान पर धड़ल्ले से  रिफिलिंग का काम किया जाता है। घरेलू सिलेंडर में से गैस चुराई जाती है। इसके बावजूद जिला आपूर्ति अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं। जिससे इस क्षेत्र के लोगों में असंतोष व्याप्त है। आपूर्ति अधिकारी के साथ पुलिस ने भी इसमें कार्रवाई नहीं की है। जिससे इस विभाग पर भी रोष जताया जा रहा है। यहा तक लोग कहे रहे है कि कोई बड़ी अनहोनी का इंतजार यह दोनों विभाग कर रहे है क्या? अनहोनी के पहले कार्रवाई करने की मांग पोबारू ले-आउट निवासियों ने की है। घरेलू सिलेंडर की गैस दूसरे सिलेंडरों में भरकर कालाबाजारी की जा रही है। फिर भी संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। शहर में यह गोरखधंदा फैलता जा रहा है। घरेलु गैस वाहनों के सिलेंडरों में भरकर बेचा जा रहा है। रात में पोबारू ले आऊट के एक घर के सामने ऐसा ही रिफीलींग चल रहा था, उसके बाद वाहन को आग लग गई और एक के बाद एक 6 सिलेंडर फुटने की गुंज सुनाई दी, यह आग देखकर इस घटनास्थल के पास बने एक भवनके उपर से पानी फेककर बुझाने का प्रयास किया गया। इस घटना से क्षेत्र के नागरिक भयभीत हो गए है। सभी जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई कर इस घटना के लिए दोष गैस एजन्सी, दोषी संबधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। अन्यथा रास्ते पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।  

Tags:    

Similar News