पेट्रोल पम्प में डकैती डालने की फिराक में पुलिस के हत्थे चढे 6 बदमाश

सतना पेट्रोल पम्प में डकैती डालने की फिराक में पुलिस के हत्थे चढे 6 बदमाश

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-11 12:25 GMT
पेट्रोल पम्प में डकैती डालने की फिराक में पुलिस के हत्थे चढे 6 बदमाश

डिजिटल डेस्क, सतना। जिले के नागौद कस्बे के पास रहिकवारा रोड पर एकांत में स्थित एक पेट्रोल पम्प में 9 एवं 10 जून की दरमियानी रात डकैती डालकर लूटपाट करने की फिराक में 6 बदमाशों को नागौद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी आरपी मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांधी चौक सराफा बाजार निवासी आदतन अपराधी राजे बेडिया पिता हरिशंकर अपने 5 अन्य साथियों के साथ मुंगहर मोड के पास बगीचे में डकैती की योजना बना रहा था, इन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। 5 अन्य गिरफ्तार आरोपियों में अंकित राव उर्फ  अंकित शर्मा पिता अशोक राव (19) निवासी पोस्ट आफिस के पास नागौद, पीयूष यादव पिता उमेश यादव (19) निवासी अहिरान मोहल्ला, कपिल पिता भैरवनाथ (26) निवासी जसो रोड, रवि सोनी उर्फ रविकांत पिता पुरुषोत्तम सोनी (30) निवासी पुरानी कोतवाली, अभिषेक पांडेय पिता सुनील पांडेय (20) निवासी खेरवा टोला सभी थाना नागौद शामिल हैं। इनके कब्जे से देशी कट्टा, तलवार, बका एवं अन्य हथियार बरामद किए गए। आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 399, 402 एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 
कई मामले हैं दर्ज —-
राजे बेडिया और उसके साथियों ने मिलकर 8 जून को उरदान गांव के पास सूनसान जगह पर मोटरसाइकिल से आ रहे जसो निवासी बबलू पाल को रोककर अडीबाजी कर पैसे लूट लिए थे। इस घटना में प्रयुक्त राजे की बाइक क्रमांक एमपी 19 एमजी 5773 को भी पुलिस ने बरामद किया लिया है। नागौद थाने में राजे के खिलाफ एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 2 धारदार बका, 2 चाकू और 1 तलवार जब्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक अशोक कुमार, एएसआई हेमराज, त्रिवेणी वर्मा, हेड कांस्टेबल अजीत वर्मा, गुलरेज खान, आरक्षक वीर बहादुर सिंह, अर्पित सेन, धर्मेन्द्र, अनिल यादव, अखिलेश्वर सिंह,  मनोज शुक्ला एवं आकाश कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही। 

Tags:    

Similar News