कोरोना संक्रमण में बिना टिकट पकड़े 47 हजार यात्री
कोरोना संक्रमण में बिना टिकट पकड़े 47 हजार यात्री
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी बिना टिकट यात्रा करते हुए यात्रियों को चैकिंग के दौरान पकड़ा गया है। टिकट निरीक्षकों ने 47 हजार से अधिक यात्रियों पर प्रकरण बनाकर जुर्माना वसूला। इस कार्रवाई से नियम तोडऩे वालों के बीच हड़कंप का माहौल रहा।
रेलवे द्वारा चलाए जाने वाले टिकट जाँच अभियान के संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच कोरोना के पूर्व तथा कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जबलपुर रेल मंडल के जबलपुर, मदन महल, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, दमोह, सागर, मैहर, सतना, रीवा आदि स्टेशनों पर टिकट निरीक्षकों तथा उडऩ दस्ते ने कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ व्यापक धरपकड़ करते हुए चलती गाडिय़ों में टिकट चैकिंग अभियान चलाया। इस टिकट जाँच के दौरान रेलवे के उडऩ दस्ते द्वारा 3450 केस बनाए गए हैं। पकड़े गए यात्रियों से दो करोड़ 40 लाख रुपए तथा शेष जुर्माना अन्य टिकट चैकिंग दल ने स्टेशन पर एवं अन्य ट्रेनों में जाँच करके अनियमित यात्रियों से वसूल किया है। उल्लेखनीय है कि जबलपुर रेल मंडल में इसके पूर्व भी अनेक माहों में लगभग पाँच करोड़ से अधिक की आय चल टिकट निरीक्षकों तथा उडऩ दस्ते के द्वारा अनियमित यात्रियों को पकड़कर की जा चुकी है, जिस पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन द्वारा अनेक बार अत्यधिक राजस्व वसूल करने वाले चल टिकट निरीक्षकों का सम्मान तथा नकद पुरस्कार देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया है। वर्तमान संकट के दौर में भी चल टिकट निरीक्षकों द्वारा स्टेशन तथा यात्री गाडिय़ों में निरंतर टिकट चैकिंग का अभियान चलाया जा रहा है।