46 किलो नशीली चॉकलेट जब्त, सख्त हुआ आबकारी विभाग
शिंकजा 46 किलो नशीली चॉकलेट जब्त, सख्त हुआ आबकारी विभाग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आबकारी विभाग ने अल्कोहल युक्त चॉकलेट बेचने और इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में मुंबई और आसपास के इलाकों से 46 किलो से ज्यादा अल्कोहल युक्त चॉकलेट जब्त की जा चुकी है। जब्त की गई चॉकलेट की कीमत 4 लाख 31 हजार रुपए से ज्यादा है। अधिकारियों के मुताबिक राज्य में लोग भले ही अपने घर पर शराब की बोतल रख लें लेकिन कानून उन्हें अल्कोहल युक्त चॉकलेट रखने की इजाजत नहीं देता क्योंकि इसका सेवन बच्चे कर सकते हैं।
मौजूदा समय में राज्य उत्पाद शुल्क और शराब प्रतिबंधक कानून दोनों के तहत अल्कोहल युक्त चॉकलेट बनाने, रखने या बेचने की इजाजत नहीं है। नाबालिगों के इस चॉकलेट के सेवन की आशंका के चलते यह पाबंदी लगाई गई है। 23 अगस्त को आबकारी निरीक्षक संतोष जगदाले और प्रसाद शास्त्रीकर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई के क्रॉफर्ड इलाके में स्थित दुकान पर छापा मारा था। यहां से डेनमार्क से आयातित अल्कोहलयुक्त चॉकलेट के 175 पैकेट जब्त किए गए थे
जिसके बाद दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया। दुकानदार से पूछताछ के बाद अंधेरी में आयातक के ठिकाने और भिवंडी के गोदाम में भी आबकारी विभाग ने छापे मारे और आयातित अल्कोहल युक्त चॉकलेट के 282 पैकेट जब्त किए गए। इस मामले में अदालत ने एक आरोपी पर 75 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।