थैले में रखे जेवर सहित 4500 रू. नकदी किए पार
महिला चोर गिरोह फिर सक्रिय थैले में रखे जेवर सहित 4500 रू. नकदी किए पार
डिजिटल डेस्क सतना। शहर में महिला चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। शातिर महिलाओं का ये गिरोह ऑटो में सवार महिलाओं के बगल में बैठकर पलक झपकते ही बैग से जेवर के साथ नकदी पार कर देता है। शहर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत शुक्रवार को इसी प्रकार का एक मामला प्रकाश में आया है। इसमें नकाबपोश 4 महिलाओं ने ऑटो से उतरी एक अन्य महिला के करीब से गुजरीं और थेले में रखा पर्स पार कर दिया। घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस अज्ञात महिलाओं के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर महिला चोर गिरोह की तलाश में जुट गई है। महिलाओं की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। उल्लेखनीय है कि डेढ़ से दो वर्ष पहले भी इसी तरह की कई घटनाओं के बाद पुलिस ने महिला चोर गिरोह को गिरफ्तार किया था।
कपड़े खरीदने पहुंची तो उड़ गए होश
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धवारी गली नंबर-2 निवासी रजनी तिवारी पत्नी रामकुमार तिवारी शुक्रवार को शाम तकरीबन सवा 4 बजे अपनी भाभी और नातिन के साथ बाजार जा रहीं थीं। साईं मंदिर के पास से तीनों लोग ऑटो में सवार होकर साढ़े 4 बजे स्टेशन रोड पहुंचीं, किशोरी भंडार के सामने जैसे ही रजनी तिवारी ऑटो से उतरने लगीं, नकाबपोश 4 महिलाएं आईं और ऑटो में बैठकर चली गईं। रजनी तिवारी जब कपड़े की दुकान पहुंचीं और थैले में हाथ डाला तो होश उड़ गए। थैले से पर्स गायब था। तीनों लोग भागते हुए किशोरी भंडार के सामने पहुंची, लेकिन महिलाओं के साथ ऑटो का पता नहीं चला। पर्स में सोने की रिंग, मंगलसूत्र, चांदी की एक सेट बिछिया के साथ 45 सौ रुपए नकद रखे थे।