कलेक्टर गाइड लाइन पर आईं 4 आपत्तियां
सतना कलेक्टर गाइड लाइन पर आईं 4 आपत्तियां
डिजिटल डेस्क,सतना। कलेक्टर गाइड लाइन पर दावा आपत्तियों के अंतिम दिन की स्थिति में मंगलवार को कुल४ आपत्तियां दर्ज की गईं। इनमें विंध्य चेंबर आफ कामर्स के अलावा एक आपत्ति मैहर शहर, एक उचेहरा ग्रामीण और एक अमदरा से आई है।
उचेहरा तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में जहां कलेक्टर गाइड लाइन की दर बढ़ाने की मांग की गई हैं, वहीं मैहर सिटी की कृषि भूमियों के मूल्य कम करने और अमदरा में कलेक्टर गाइड लाइन बढ़ाने की मांग की गई है।
बाजार मूल्य में वृद्धि का विरोध :———
इसी बीच चेंबर के महामंत्री ऋषि अग्रवाल ने कहा कि दो वर्षों से कोविड की मार के चलते आम नागरिकों की आय प्रभावित हुई है। चालू वित्तीय वर्ष में अचल संपत्ति के बाजार मूल्य में १० फीसदी से ज्यादा की वृद्धि की अटकलें हैं। किंतु चेंबर का स्पष्ट मत है कि इसमें वृद्धि नहीं की जानी चाहिए क्योंकि अचल संपत्ति की रजिस्ट्री फीस ०.१ प्रतिशत से बढ़ाकर ३ प्रतिशत की गई है। ऐसे में अतिरिक्त आर्थिक भार पहले से ही है। जबकि अलग अलग क्षेत्रों में २० प्रतिशत इजाफे की चर्चाएं हैं। जबकि फीस के नाम पर ३ प्रतिशत बढ़ोत्तरी पहले ही की जा चुकी है। उन्होंने प्रस्तावित वृद्धि की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक किए जाने की भी मांग की। चेंबर के महामंत्री ने कहा कि गाइड लाइन में वृद्धि से रियल इस्टेट का कारोबार प्रभावित होगा शासन को राजस्व क्षति होगी।