पन्ना-रीवा समेत 3 जिलों के 30 हजार हितग्राहियों के आने की उम्मीद
प्रदेशस्तरीय गृहप्रवेशम के लिए 3 डोम में सजेंगे 2 मंच पन्ना-रीवा समेत 3 जिलों के 30 हजार हितग्राहियों के आने की उम्मीद
डिजिटल डेस्क,सतना। मुख्ममंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में यहां 22 अक्टूबर को समारोह पूर्वक आयोजित होने जा रहे प्रदेश स्तरीय गृहप्रवेशम की तैयारियां चल रही हैं। बीटीआई ग्राउंड में 3 भव्यतम डोम के साथ 2 मंच सजाने का जिम्मा भोपाल से एक ठेका कंपनी लेकर आई है। सतना के अलावा रीवा और पन्ना जिले के तकरीबन 30 हजार हितग्राहियों के यहां पहुंचने की उम्मीद है। अकेले सतना जिले के 23 हजार से भी ज्यादा हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कराया जाएगा। जिले के हितग्राहियों को लाने ले जाने के लिए 275 बसों का इंतजाम किया जा रहा है। इस समारोह के दौरान प्रदेश के साढ़े 4 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा।
बद्रीनाथ से वर्चुअली जुड़ेंगे पीएम
प्रदेश स्तरीय गृहप्रवेशम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअली उपस्थिति भी आकर्षण का केंद्र होगी। सीएम दोपहर 3 बजे सतना पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 4 बजे बद्रीनाथ से समारोह के लिए ऑनलाइन जुड़ेंगे। दो में से एक मंच सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बनाया जा रहा है। मंच के पीछे भव्यतम एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। इसके अलावा सभा स्थल में एक दर्जन अन्य एलईडी स्क्रीन भी लगाई जानी हैं। जानकारों ने बताया कि लोकार्पण एवं शिलान्यासों की फेहरिस्त भी तैयार की जा रही है।
प्रमुख सचिव पहुंचे
तैयारियों के निरीक्षण के सिलसिले में मंगलवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव यहां पहुंचे। उन्होंने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। कमिश्नर अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता,जिला पंचायत के सीईओ डॉ.परीक्षित झाड़े, निगमायुक्त राजेश शाही और आरईएस के चीफ इंजीनियर एमएस मोरी भी साथ में थे।
ऐसी होगी पार्किंग
राज्यस्तरीय गृह प्रवेशम समारोह के दिन 22 अक्टूबर को फोर व्हीलर टाउन हाल मैदान में पार्क किए जाएंगे। नागौद और कोठी की ओर से आने वाले वाहन सीएमए के मैदान में, मैहर- रामपुरबघेलान और अमरपाटन के वाहन मैत्री पार्क तथा कोटर और बिरसिंहपुर की तरफ से आने वाले हितग्राहियों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था परिवहन डिपो में की गई है। कलेक्टर,एसपी और निगमायुक्त ने मंगलवार को पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण किया। शाम को स्वयं सीएम शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने वीसी कर तैयारियों की समीक्षा की। सांसद गणेश सिंह नईदिल्ला से वर्चुअली जुड़े।
जिले में 23 हजार से ज्यादा का लक्ष्य
(ब्लाकवार स्थिति)
अमरपाटन : 2801
मैहर : 4467
मझगवां : 3150
नागौद : 3081
रामनगर : 1710
रामपुर बघेलान : 3508
सोहावल : 2348
उचेहरा : 2077
कुल : 23 हजार 142