कानपुर से अंतरराज्यीय गैंग की 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

सतना कानपुर से अंतरराज्यीय गैंग की 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-03 10:32 GMT
कानपुर से अंतरराज्यीय गैंग की 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक स्थित ज्वेलरी शॉप से 18 लाख के आभूषण चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग की दो महिलाओं समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर से गिरफ्तार कर लिया है, उनके कब्जे से गहने भी बरामद किए गए हैं। यह गिरोह मध्यप्रदेश के साथ उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी वारदात कर चुका है। पुलिस कप्तान ने टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है। कार्रवाई के सम्बंध में एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 27 मई की सुबह 11 बजे आभूषण व्यवसायी चिराग अग्रवाल अपने कर्मचारी के साथ दुकान खोलकर काउंटर पर गहने सजा रहे थे, तभी सोने की चूड़ी खरीदने के बहाने पहुंची दो महिलाओं ने बातों में उलझाकर गहनों से भरा एक डिब्बा चोरी कर लिया। यह शिकायत मिलने पर फौरन अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की गई और दुकान समेत शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए तो रेलवे स्टेशन के कैमरों की भी रिकार्डिंग देखी गई। तब पता चला कि चोरी के बाद उक्त महिलाएं स्टेशन पहुंचीं और उत्तरप्रदेश की तरफ जाने वाली ट्रेन में सवार होकर निकल गईं।
6 दिन की कोशिशों के बाद चोरों तक पहुंची पुलिस ---
इस सुराग पर टीआई एसएम उपाध्याय को एक टीम के साथ फौरन उत्तरप्रदेश रवाना किया गया, जिन्होंने मानिकपुर, कर्वी, प्रयागराज, जौनपुर और लखनऊ होते हुए जब कानपुर पुलिस से सम्पर्क किया तो एक आरोपी की पहचान पुष्पा देवी उर्फ श्यामा देवी उर्फ शशि पति बाबू सिंह यादव (57) निवासी एलआईजी-144, जरौली फेज-1 थाना बर्रा- जिला कानपुर के रूप में हो गई। लिहाजा स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने कानपुर के ही ग्राम कबोली की निवासी बबली सैनी उर्फ अन्नू पति अनिल सैनी (32) के साथ मिलकर चोरी करने का खुलासा कर दिया। लिहाजा उक्त महिला को भी पकड़ लिया गया, जिसने चोरी के कुछ गहने अपने भाई बबलू पुत्र यशवंत सैनी (40) निवासी शास्त्री नगर, थाना-विजयनगर, जिला कानपुर, के पास छिपाने की जानकारी दी। ऐसे में बबलू को भी गिरफ्त में ले लिया गया। तीनों ही आरोपियों ने अपने-अपने घरों में वॉश बेसिन के नीचे छिपाए गए गहने भी बरामद करा दिए, जिनकी कुल कीमत 17 लख 65 हजार रुपए थी। तीनों को सतना लाकर न्यायालय में पेश किया गया है।
तीन राज्यों में है आतंक ---
पुलिस ने बताया कि पुष्पा के खिलाफ इससे पहले वर्ष 2020 में सागर जिले की कोतवाली में चोरी का अपराध दर्ज हुआ था, तो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 2 और लखनऊ में 1 प्रकरण पंजीबद्ध है, जबकि कानपुर के बर्रा में मारपीट, बलवा व जालसाजी के 2 मामले कायम हैं। इसी प्रकार बबलू सैनी पर कानपुर के गोविंदनगर थाने में लूट, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एवं गैंगस्टर एक्ट के मामले दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों की करतूतों को देखते हुए अपराध में धारा 380, 451 और 413 बढ़ाई गई है। पुलिस टीम सभी पड़ोसी जिलों और राज्यों की पुलिस से सम्पर्क कर अन्य कारनामों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

सराफा संघ ने किया सम्मान ---
6 दिन के अंदर चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर आभूषण बरामद करने पर सराफा व्यापारी संघ ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए सम्मानित किया है। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष राजीव वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अविश सर्राफ, मार्गदर्शक रविशंकर गौरी, महामंत्री अनिल सोनी, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, अभिषेक जैन, प्रशांत बोरा और उमाशंकर गौरी मौजूद थे।


 

Tags:    

Similar News