अब तक गोद लिए गए 2547 आंगनवाड़ी केंद्र
सतना अब तक गोद लिए गए 2547 आंगनवाड़ी केंद्र
डिजिटल डेस्क सतना। आंगनवाड़ी केंद्रों को बाल रुचि अनुरुप बनाने, सुदृढ़ीकरण और सेवाओं के उन्नयन के एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत अब तक जिले के 2547 आंगनवाड़ी केंद्र गोद लिए जा चुके हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि कलेक्टर अनुराग वर्मा की पहल पर
इस मामले में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, व्यापारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उल्लेखनीय दिलचस्पी दिखाई है। जिले में 14 बाल विकास परियोजनाओं के तहत 3034 आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित हैं। जिसमें से नागौद-2, चित्रकूट-2 और अमरपाटन परियोजना के अंतर्गत शत- प्रतिशत आंगनवाड़ी केन्द्र गोद लिए जा चुके हैं।
किस परियोजना में कितनी प्रगति :------
नागौद-1: 118
नागौद-2 : 123
चित्रकूट-1 : 191
चित्रकूट-2 : 156
अमरपाटन : 284
सतना-1 : 157
सतना-2 : 110
सोहावल : ३१३
उचेहरा : 241
मैहर-1: 169
मैहर-2 : 179
रामनगर: 198
रामपुर-१ : 192
रामपुर-2 : 116