सेम्पल प्रिजर्व करने के लिए 25 थानों को मिलेंगे फ्रिज

सतना सेम्पल प्रिजर्व करने के लिए 25 थानों को मिलेंगे फ्रिज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-05 11:34 GMT
सेम्पल प्रिजर्व करने के लिए 25 थानों को मिलेंगे फ्रिज

डिजिटल डेस्क सतना। जिले की पुलिस को और अपग्रेड करने एवं पुलिसिंग के दौरान मैदानी स्तर पर आने वाली कठिनाइयों को लेकर शुक्रवार को एडीजी प्लानिंग  अनिल कुमार ने वीसी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से चर्चा की। श्री कुमार ने साइबर सेल और अपग्रेड करने, डीएनए एवं ब्लड सेम्पल को प्रिजर्व रखने के लिए जिले के 25 थानों में रेफ्रिजरेटर दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूर किया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक उपकरण और टेक्नोलॉजी के अपग्रेडेशन के लिए जरूरी संसाधनों के लिए बजट का संकट नहीं रहेगा। आवश्यक परिस्थितियों में किसी भी थाने के विवेचक द्वारा किए जाने वाले खर्च को भी  पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदान किया जाएगा। 
साइबर सेल के साफ्टवेयर भी होंगे अपडेट
एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि एडीजी अनिल कुमार ने पुलिस की वर्किंग कंडीशन को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगे थे, जिस पर डेटा एनालिसिस के लिए साइबर सेल के लेटेस्ट साफ्टवेयर को अपडेट कराने के लिए भेजे गए प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। इतना ही नहीं पुलिस के बैरक में प्रशिक्षण ले रहे जवानों को अच्छा भोजन और बेहतर ट्रेनिंग की दिशा में भी आवश्यक निर्देश मिले हैं। वीसी के दौरान एडीजी श्री कुमार ने कहा कि  मंथली थानेवार होने वाले स्टेशनरी के खर्चों में भी बढ़ोत्तरी की जा रही है। कागज, प्रिंटर, पेनड्राइव एवं अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिए आर्थिक बाधा नहीं आएगी।
किराए से ले सकेंगे वाहन
एडीजी प्लानिंग अनिल कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी अपराध के अनुसंधान, गुमशुदा बच्चों को खोजने एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए विवेचना अधिकारी किराए का वाहन भी ले सकते हैं। इस पर होने वाले खर्च का ब्यौरा देने के बाद इसका भुगतान भी किया जाएगा। गौरतलब है कि जिले के लगभग 26 थानों के वाहन भी धीरे-धीरे पुराने होते जा रहे हैं। इस बिन्दु पर एडीजी ने कहा कि नए वाहनों की उपलब्धता नहीं होने तक पुराने वाहनों के मेंटीनेंस पर होने वाले खर्च में भी बजट का संकट नहीं आएगा।

Tags:    

Similar News