24 से विधानमंडल का मानसून सत्र, 13 नए विधेयक होंगे पेश

24 से विधानमंडल का मानसून सत्र, 13 नए विधेयक होंगे पेश

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-12 09:50 GMT
24 से विधानमंडल का मानसून सत्र, 13 नए विधेयक होंगे पेश

डिजिटल डेस्क,मुंबई। राज्य विधानमंडल का मानसून सत्र 24 जुलाई से शुरू हो रहा है। 11 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में 13 नए विधेयक पेश किए जाएंगे। विधानमंडल के कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।

संसदीय कार्यमंत्री गिरीश बापट ने बताया कि 15 दिनों तक चलने वाले सत्र में 4 दिन का अवकाश होगा। बापट ने बताया कि सत्र के दौरान 13 नए विधेयक पेश होंगे। इसके अलावा वर्ष 2017-18 की पूरक मांगों का प्रस्ताव भी मंजूरी के लिए रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को विधायकों के निजी सचिवों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, विधानपरिषद के सभापति और विधानसभा स्पीकर मौजूद रहेंगे।

 

Similar News