24 चीतल हुए शिफ्ट, अब तक 126 चीतल भेजे जा चुके
पेंच से फिर कूनो नेशनल पार्क भेजे गए चीतल 24 चीतल हुए शिफ्ट, अब तक 126 चीतल भेजे जा चुके
डिजिटल डेस्क,सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व से बुधवार को चीतलों को दो अलग-अलग स्थानों से पकड़ा गया। बोमा से पकड़े गए 24 चीतल (6नर और 18मादा) को कूनो नेशनल पार्क भेजा गया है। अब तक यहां से 126 चीतल भेजे जा चुके हैं जबकि लक्ष्य 500 का है।शेष 374 को अलग-अलग शिफ्ट में भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि आठ अफ्रीकन चीतों को कूनो नेशनल पार्क लाया गया है। उनके भोजन के लिए चीतलों को भेजा जा रहा है।
ऐसे ले जाया गया चीतल
जानकारी के अनुसार पेंच के कर्माझिरी और गुमतरा में बोमा लगाया गया था। बुधवार की सुबह पार्क के अमले ने चीतलों को खदेडऩा शुरु किया जो कि बोमा में जाकर फंसते चले गए और ट्रक में जा घुसे। इसी प्रकार दूसरे बोमा के माध्यम से पकड़ाए चीतलों को एक ही ट्रक में शिफ्ट किया गया। यह काम भी काफी मुश्किल था। बड़ी मशक्कत के बाद वे एक ट्रक में शिफ्ट कराए गए।
कैप्चर मायोथैपी के शिफ्टिंग
किसी भी वन्यजीव को कैप्चर मायोथैपी के शिफ्ट किया जाता है। कैप्चर मायोथैपी वह विधि है जिसमें किसी वन्यजीव को बिना हाथ लगाए उन्हें दूसरी जगह भेजा जाता है। वन अधिकारियों के अनुसार यदि वन्यजीव का हाथ लगा दिया जाए तो उसे समूह द्वारा अलग कर दिया जाता है। ऐसे में वह अधिक समय तक जीवित नहीं रहता। इसी प्रकार पेंच में भी चीतलों की शिफ्टिंग इसी विधि से किया जा रहा है।
इनका कहना है
दो अलग-अलग जगह से चीतलों को पकड़कर कूनो नेशनल पार्क भेजा गया है। चीतल शिफ्टिंग जारी रहेगी। पेंच के कोर एरिया में बोमा लगा हुआ है।
रजनीश कुमार सिंग, डिप्टी डायरेक्टर, पेंच टाइगर रिजर्व