गडचिरोली के गोंडवाना विश्वविद्यालय को मिला एनएसएस पुरस्कार

2020-21 Award गडचिरोली के गोंडवाना विश्वविद्यालय को मिला एनएसएस पुरस्कार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-13 06:32 GMT
गडचिरोली के गोंडवाना विश्वविद्यालय को मिला एनएसएस पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का साल 2020-21 सर्वोत्कृष्ट विश्वविद्यालय पुरस्कार गडचिरोली के गोंडवाना विश्वविद्यालय को घोषित हुआ है। राज्य सरकार की ओर से एनएसएस के तहत किए गए कामों के लिए गोंडवाना विश्वविद्यालय को स्मृति चिन्ह देकर इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जबकि एनएसएस का सर्वोत्कृष्ट कार्यक्रम समन्वयक पुरस्कार के लिए गोंडवाना विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नरेश मडावी को चुना गया है। मडावी को पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह व दस हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। 

गुरुवार को राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा से संबंधित शासनादेश जारी किया। इसके मुताबिक एनएसएस का सर्वोत्कृष्ट कार्यक्रम अधिकारी पुरस्कार चंद्रपुर के राजुरा स्थित श्री शिवाजी कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी गुरुदास बल्की, लातूर के राजश्री शाहू महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कल्याण सावंत समेत कुल 4 लोगों प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार के रूप में प्रत्येक को 5-5 हजार रुपए और स्मृति चिन्ह दिया जाएगा।

वहीं सर्वोत्कृष्ट महाविद्यालय पुरस्कार चंद्रपुर स्थित श्री शिवाजी कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय और लातूर राजश्री शाहू महाविद्यालय सहित चार महाविद्यालयों को घोषित हुआ है। कार्यक्रम अधिकारी प्रशंसा प्रमाणपत्र पुरस्कार वाशिम के श्रीमती शकुंतलाबाई धाबेकर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. योगेश पोहोकार, अहमदनगर के राहुरी के ओणी में स्थित कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण गायकर, जालना के राष्ट्रमाता इंदिरा गांधी कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोमीनाथ खाडे समेत कुल चार लोगों को प्रदान किया जाएगा। 

नागपुर के दिवेश गिन्नारे को पुरस्कार 

एनएसएस का सर्वोत्कृष्ट स्वयंसेवक पुरस्कार नागपुर के पशु-चिकित्सा महाविद्यालय के स्वयंसेवक दिवेश गिन्नारे को घोषित हुआ है। अमरावती के श्री शिवाजी कला, वाणिज्य महाविद्यालय के स्वयंसेवक अमर कतोरे, औरंगाबाद के सिल्लोड स्थित यशवंतराव चव्हाण महाविद्यालय की स्वयंसेवक तेजस्विनी वानखेडे, गडचिरोली के अरमोरी स्थित महात्मा गांधी कला, विज्ञान व कै. एन. पी वाणिज्य महाविद्यालय की स्वयंसेवक प्रियंका ठाकरे, परभणी के कृषि महाविद्यालय की स्वयंसेवक सिद्धी देसाई, नंदूरबार के गजमल तुलशीराम पाटील महाविद्यालय के स्वयंसेवक प्रतीक कदम समेत कुल 14 लोगों को सर्वोत्कृष्ट स्वयंसेवक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। 


 

Tags:    

Similar News