बाइकों की भिड़ंत में 2 युवकों की मौत, युवती समेत दो घायल
सतना बाइकों की भिड़ंत में 2 युवकों की मौत, युवती समेत दो घायल
डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बाइपास रोड पर दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में 2 युवकों की मौत हो गई, वहीं एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि उतैली निवासी दीपू पुत्र रामप्रसन्न सिंह (18) अपनी बहन वंदना सिंह (19) और दोस्त शानू यादव (17) निवासी उतैली के साथ बाइक क्रमांक एमपी 19 एमडब्ल्यू 5395 से रविवार शाम को डिलौरा स्थित घर गए थे, वहां से लौटते समय बाइक में खराबी आ गई, लिहाजा तीनों लोग पैदल ही बाइक को घसीटते हुए उतैली आ रहे थे। इसी दौरान लगभग साढ़े 9 बजे संगम बेला मैरिज गार्डन के पास टिकुरिया टोला की तरफ से बाइक क्रमांक एमपी 19 एमवाई- 6358 पर सवार चांडाल खान पुत्र सफीक खान (24) निवासी जवान सिंह कॉलोनी ने सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए फिसल गया। इस हादसे में तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जबकि युवती को मामूली चोटें आईं।
देर से पहुंची एम्बुलेंस —-
हादसा होते ही वंदना ने डॉयल 100 और 108 पर फोन कर मदद मांगी, लेकिन पुलिस और एम्बुलेंस को पहुंचने में 20 मिनट से ज्यादा समय लग गया। तकरीबन 10 बजे युवती समेत तीनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दीपू और चांडाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि शानू को उसके परिजन रेफर कराते हुए प्राइवेट अस्पताल ले गए। उधर जैसे ही दुर्घटना की खबर बाइक सवारों के परिजनों को लगी तो सभी लोग भागते हुए अस्पताल पहुंच गए और मौत की बात पता चलते ही चीख-पुकार करते हुए रोने-बिलखने लगे। शोकाकुल परिजनों को संभालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पडी।
ऑटो पलटने से 8 घायल —-
मैहर-सतना रोड पर ओइला मंदिर के पास रविवार सुबह ऑटो पलटने से 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उचेहरा की तरफ आ रहे ऑटो- रिक्शा में महिलाओं-बच्चों समेत 8 यात्री सवार थे। तकरीबन पौने 12 बजे उक्त वाहन ओइला मंदिर के पास पहुंचते ही चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। यह देखकर स्थानीय लोगों और राहगीरों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और आनन-फानन सिविल अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद एक लड़के को सतना रेफर कर दिया गया।