2.70 लाख की शराब समेत 2 बाइक जब्त, 3 आरोपी भी पकड़े गए
सतना 2.70 लाख की शराब समेत 2 बाइक जब्त, 3 आरोपी भी पकड़े गए
डिजिटल डेस्क,सतना। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए अलग-अलग दबिश देकर 2.70 लाख की शराब और 2 मोटरसाइकिलों के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
केस- 1
थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को मुखबिर की सूचना पर छिबौरा मोड़ में नाकाबंदी कर बाइक क्रमांक एमपी 17 एमटी 0130 को रोका गया, तो पीछे बैठा बदमाश कूदकर भाग निकला, जबकि चालक ज्ञानेन्द्र पटेल उर्फ मिश्रा पुत्र श्रवण कुमार 20 वर्ष, निवासी पुरवा लढ़, थाना गुढ़, जिला रीवा, को गिरफ्तार कर सफेद रंग की बोरी में भरी 24 हजार की 54 लीटर अवैध शराब जब्त कर ली गई। पूछताछ में आरोपी ने फरार साथी अनूप पटेल पुत्र स्वर्गीय काशी पटेल 25 वर्ष, (निवासी पुरवा लढ़) बताया, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। तस्करी में इस्तेमाल की गई बाइक की कीमत 90 हजार रुपए थी।
केस- 2
रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में ही मंगलवार की देर शाम गाजन-महिदल रोड पर घेराबंदी कर बिना नम्बर की बाइक से शराब ले जा रहे आरोपी प्रिंस कुमार तिवारी उर्फ राज पुत्र हरिहर प्रसाद 23 वर्ष, निवासी देवमऊ-दलदल, को पकड़ लिया गया। आरोपी के कब्जे से सफेद रंग के बैग में भरी 24 हजार की देशी मदिरा और 90 हजार की बाइक भी जब्त की गई। दोनों ही मामलों में आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
केस- 3
रामनगर टीआई रोहित यादव ने मंगलवार की रात को मुखबिर की सूचना पर गैलहरी गांव में रामकिशुन पटेल के घर में दबिश देकर 37 हजार 50 रुपए की 13 पेटी (117 लीटर) देशी शराब जब्त कर ली। इसी के साथ आरोपी रामविशुन पुत्र कामता प्रसाद, समेत एक अपचारी बालक को भी पकड़ लिया गया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर मुख्य आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया, तो नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है। गिरफ्तार आरोपी घर के पास से ही अवैध शराब की बिक्री कर रहा था।