हाइवा की चपेट में आने से 2 बाइक सवारों की मौत

सतना हाइवा की चपेट में आने से 2 बाइक सवारों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-01 10:39 GMT
हाइवा की चपेट में आने से 2 बाइक सवारों की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत सकरिया मोड़ पर तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई, वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने बताया कि सकरिया निवासी घनश्याम पुत्र रामचरण चौधरी (28) अपने रिश्तेदार दिलीप पुत्र पराग चौधरी (35) निवासी मानिकपुर उत्तरप्रदेश और एक अन्य युवक के साथ मंगलवार दोपहर को तकरीबन 1 बजे बाइक से सतना आ रहा था। तीनों लोग जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग- 39 पर सकरिया मोड़ के पास पहुंचे, तभी रीवा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मारते हुए चपेट में ले लिया और लगभग 100 मीटर तक घसीट ले गया, जिसके बाद आरोपी चालक हाइवा लेकर भाग निकला। भीषण दुर्घटना में बाइक चालक उछलकर दूर जा गिरा और बच गया, जबकि घनश्याम और दिलीप नीचे फंस गए थे, जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों ने एक घंटे तक दिया धरना ---
हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव सड़क से उठाकर जिला अस्पताल भेज दिए, मगर जब परिजन और ग्रामीण वहां आए तो पुलिसकर्मियों पर जल्दबाजी का आरोप लगाते हुए पत्थर रखकर सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि मृतकों की जेब में मोबाइल और पहचान के दस्तावेज थे, तब पहले शिनाख्त कर परिजनों के आने का इंतजार क्यों नहीं किया गया। लगभग 45 मिनट तक हाइवे पर यातायात ठप रखने के बाद विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और टीआई देवेन्द्र सिंह चौहान की समझाइश पर ग्रामीणों ने धरना खत्म कर दिया, जिसके बाद जाम खुल गया। पुलिस ने हादसे के बाद भागे हाइवा की तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि मृतक दिलीप सोमवार को सकरिया में रहने वाले साढू भाई धीरू चौधरी के घर आया था।
 

Tags:    

Similar News