पेंच से फिर कूनो भेजे गए 19 चीतल, अब तक 145 चीतलों की शिफ्टिंग
सिवनी पेंच से फिर कूनो भेजे गए 19 चीतल, अब तक 145 चीतलों की शिफ्टिंग
डिजिटल डेस्क,सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो नेशनल पार्क में चीतलों में की शिफ्टिंग जारी है। बुधवार को पेंच से 19 चीतल (दो नर और 17 मादा) कूनो के लिए रवाना किए गए। अब तक यहां से 145 चीतल भेजे जा चुके हैं। पेंच को 500 चीतल भेजे जाने का लक्ष्य है। अभी 355 चीतल और भेजे जाने हैं। ज्ञात हो कि पेंच में सबसे ज्यादा चीतल मौजूद हैं। ऐसे में अन्य क्षेत्रों में भी उन्हें भेजने का लक्ष्य मिला हुआ है।
बोमा से पकड़ रहे चीतल
जानकारी के अनुसार पेंच के कर्माझिरी और अन्य क्षेत्रों में बोमा लगाया गया। बोमा से ही चीतलो को पकड़ा जा रहा है। एक या दो बार में जितने चीतल आते हैं उन्हें ट्रक में शिफ्ट कर तुरंत रवाना कर दिया जाता है। पिछले बार दो स्थानों से चीतल पकड़ाए थे। डेढ़ माह पहले लगातार बारिश के कारण चीतलों को पकडऩे का काम प्रभावित हुआ था।
चीतों के लिए शिफ्टिंग
ज्ञात हो कि नामीबिया से अफ्रीकन चीतों को कूनो लाया गया है। उनकी खुराक को देखते हुए विशेष रूप से चीतलों को भेजा जा रहा है। पिछली शिफ्ट में भेजे गए चीतलों में से एक चीतल का शिकार चीतों ने किया था।