आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर के लिए चलेगी 180 विशेष एसटी बसें
बीड आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर पंढरपुर के लिए चलेगी 180 विशेष एसटी बसें
डिजिटल डेस्क, बीड। आषाढी एकादशी के अवसर पर भक्तों को विठ्ठल भगवान के दर्शन के लिए कोई दिक्कत ना हो इसलिए राज्य परिवहन महामंडल के ओर से जिले के 8 बस डिपो से कुल 180 विशेष एस टी बस चलाई जाएगी, जो 5 जुलाई से 14 जुलाई तक पंढरपुर के लिए चलेगी। यह जानकारी राज्य परिवहन महामंडल के विभागीय नियंत्रन अधिकारी बीड अजयकुमार मोरे दी। विठ्ठल रुक्मणी भगवान महाराष्ट्र के लोगो के आराध्य हैं। 10 जुलाई 2022 को आषाढी एकादशी है ।
यह पर्व महाराष्ट्र के भक्तों का बड़ा महोत्सव माना जाता है। लाखों की तादाद में वारकरी सांप्रदाय के भक्त पंढरपुर की पैदल वारी यानी यात्रा करते हैं। इसलिए जिले के सभी भक्तों को पंढरपुर वारी के लिए कोई दिक्कत ना हो, राज्य परिवहन महामंडल के तहत जिले से बसें चलाई जा रही है।
कोरोना के चलते पिछले दो साल में भक्त पंढरपुर नही गए
जिले में वारकरी सांप्रदाय व भक्तों की संख्या अधिक है। पिछले दो साल में कोरोना के चलते आषाढी एकादशी के पर्व पर भक्त पंढरपुर वारी नहीं जा सके, किंतु इस साल में भक्तों में उत्साह दोगुना दिखाई दे रहा है ।
2019 में जिले से 61 हजार भक्त रवाना हुए थे
इससे पहले 2019 को बीड जिले से राज्य परिवहन महामंडल ने 130 विशेष एसटी बस चलाई थी। 2019 को 61 हजार 776 भक्तों ने एसटी बस से पंढरपुर यात्रा की, लेकिन भक्तों का उत्साह देखकर साल 180 विशेष बस चलाई जा रही है
माजलगांव - 20
बीड - 30
परली - 25
धारूर - 20
आष्टी - 20
पाटोदा - 20
अंबाजोगाई - 25
गेवराई - 20
कुल 180