Beed News: बीड जिले में महायुति का बोलबाला, 6 सीटों में से 5 सीटों पर कब्जा
- महायुति फिर से सरकार बनाने की ओर
- लाडली बहन योजना ने पलटी बाजी
- बंपर जीत से महायुति के नेताओं में जोश
Beed News जिले के माजलगांव, गेवराई, परली तीनों निर्वाचन क्षेत्र में राकांपा अजित पवार गुट के उम्मीदवार ने जीत हासिल की जबकि केज,आष्टी निर्वाचन क्षेत्र में कमल खिला। बीड निर्वाचन क्षेत्र में राकांपा शरद पवार गुट को सफलता मिली।
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हुआ । भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति फिर से सरकार बनाने की ओर है। भाजपा, शिवसेना और एनसीपी (अजित पवार) ने चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए बीड जिले की 6 में से 5 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। महाविकास अघाड़ी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा । बीड जिले में 1 सीट पर ही सफलता मिल पाई।। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले जून में आए लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीड में महायुति को पंकजा मुंडे के रुप में करारा झटका लगा था, जिसके बाद सवाल उठने लगे थे कि क्या महायुति विधानसभा चुनाव में वापसी कर पाएगी?अब विधानसभा चुनाव में महायुति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज छह महीनों में ही हारी हुई बाजी को पलट दिया है।
लाडली बहना योजना का कमाल : लाडली बहना योजना के जरिए महायुति सरकार ने राज्य की महिलाओं को अपनी ओर खींचा। हर महीने दो करोड़ से ज्यादा महाराष्ट्र की महिलाओं के खाते में 1500 रुपये की राशि पहुंची, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से मदद मिली। माना जा रहा है कि इस योजना के चलते महिलाओं का एकतरफा वोट महायुति के पक्ष में गया। सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को योजना का लाभ मिले, इस पर काम किया और अब चुनाव में इसका असर भी दिखाई दिया। महाराष्ट्र से पहले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी इसी योजना ने भाजपा को बंपर जीत दिलवाई थी।
माजलगांव निर्वाचन क्षेत्र : बीड के माजलगांव निर्वाचन क्षेत्र : राकांपा अजित पवार गुट के उम्मीदवार प्रकाश सोंलके जीते, मोहन जगताप (राकांपा शरद पवार गुट) हारे
गेवराई निर्वाचन क्षेत्र : बीड के गेवराई निर्वाचन क्षेत्र से राकांपा अजित पवार गुट के विजयसिंह पंडित जीते, बदामराव पंडित (उध्दव ठाकरे गुट शिवसेना)पराजित
परली निर्वाचन क्षेत्र : बीड के परली विधान सभा धनंजय मुंडे (राकांपा अजित पवार गुट) विजेता, राजेसाहब देशमुख (रांकापा शरद पवार गुट) हारे
आष्टी निर्वाचन क्षेत्र : बीड के आष्टी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुरेश धस विजेता, भीमराव धोंडे (निर्दलीय) हारे
केज निर्वाचन क्षेत्र : बीड के केज निवार्चन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नमिता मुंदडा जीतीं, पृथ्वीराज साठे ( राकांपा शरद पवार गुट) हारे
बीड निर्वाचन क्षेत्र : बीड निर्वाचन क्षेत्र से राकांपा शरद पवार गुट के उम्मीदवार संदीप क्षीरसागर जीते, डॉ .योगेश क्षीरसागर (राकांपा अजित पवार गुट)हारे
Created On :   23 Nov 2024 6:10 PM IST