दुकान में आग लगने से 130 पशु-पक्षियों, मछलियों की मौत
हादसा दुकान में आग लगने से 130 पशु-पक्षियों, मछलियों की मौत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे जिले के कल्याण इलाके में बुधवार को एक दुकान में आग लगने से करीब 130 पक्षियों, मछलियों और दूसरे जानवरों की मौत हो गई। रामबाग इलाके में स्थित इस दुकान में पालतू पक्षी, खरगोश, मछलियां आदि की बिक्री की जाती थी। लेकिन सुबह साढ़े आठ बजे के करीब दुकान में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग को मामले की सूचना मिली तो आग पर कुछ देर में नियंत्रण पाया गया लेकिन तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया था और इसकी चपेट में आने के चलते करीब 50 पक्षियों और 80 मछलियों की मौत हो चुकी थी। शुरूआत में वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। दुकान में लवबर्ड्स, कबूतर, खरगोश और सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाली मछलियां बेंचने के लिए रखी गईं थीं। आग पर काबू पाने के बाद कुछ पक्षी, खरगोश और मछलियां जिंदा बचा ली गई। आग किस वजह से लगी यह साफ नहीं है लेकिन अंदाजा है कि शॉर्टसर्किट के चलते हादसा हुआ।