परीक्षा से पहले मुंबई के छात्र को Whatsapp पर भेजा गया बारहवीं की गणित का प्रश्नपत्र 

छानबीन परीक्षा से पहले मुंबई के छात्र को Whatsapp पर भेजा गया बारहवीं की गणित का प्रश्नपत्र 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-05 15:54 GMT
परीक्षा से पहले मुंबई के छात्र को Whatsapp पर भेजा गया बारहवीं की गणित का प्रश्नपत्र 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 12वीं विज्ञान संकाय के गणित का प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले ह्वाट्सएप पर एक छात्र को भेजे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में शिवाजी पार्क पुलिस ने तीन छात्रों समेत चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला शुक्रवार को डॉ एंटोनियो डिसिल्वा हाईस्कूल व जूनियर कॉलेज में सामने आया था। शिकायत है कि स्कूल में परीक्षा दे रहे एक छात्र के ह्वाट्सएप पर शुक्रवार की सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर प्रश्नपत्र का कुछ हिस्सा आ गया था। स्कूल में तैनात एक शिक्षिका ने छात्र के ह्वाट्सएप पर प्रश्नपत्र देखने के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की थी। छात्र ने प्रश्नपत्र किसी और को भेजा था जिसने छात्र को ह्वाट्सएप पर सवालों के जवाब भी भेजे थे। परीक्षा के लिए तैनात रॉबिन परेरा ने पाया कि उत्तर पुस्तिका जमा कराने पहुंचे एक छात्र के पास मोबाइल मौजूद था। उन्होंने शिक्षिका को इसकी जानकारी दी। मोबाइल की जांच में खुलासा हुआ कि छात्र को न सिर्फ प्रश्नपत्र मिला था बल्कि 10 बजकर 20 मिनट पर उसे सवालों के जवाब भी भेजे गए थे। इसके बाद शिक्षिका ने मामले की जानकारी शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस ने तीन छात्रों समेत चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई। मामले में पुलिस ने अहमदनगर से एक नाबालिग छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस के मुताबिक मामले में मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है। फिलहाल वह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। इससे पहले भी बारहवीं के गणित का प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले लीक होने का मामला बुलढाणा जिले के सिंदराजखेडा में सामने आया था। वहीं बोर्ड ने फिलहाल परीक्षा दोबारा लेने से इनकार किया है। 

 

Tags:    

Similar News