10वीं बोर्ड एग्जाम में बदले मार्किंग पैटर्न, इंटरनल मार्क्स से सुधरेगा रिजल्ट
10वीं बोर्ड एग्जाम में बदले मार्किंग पैटर्न, इंटरनल मार्क्स से सुधरेगा रिजल्ट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। तीन मार्च से शुरू हो रही 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर राज्य शिक्षा मंडल के विभागीय कार्यालय में तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार प्रश्नपत्र के पैटर्न में बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसके कारण 10वीं का परिणाम सुधरने की उम्मीद की जा रही है। दरअसल, पिछले साल रिजल्ट कुल 67.27 फीसदी था। इस परीक्षा परिणाम ने विभाग को सोचने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद मार्किंग पैटर्न में बदलाव का निर्णय लिया गया। इसी पैटर्न में इस बार मार्किंग होगी। 80-20 स्कोरिंग पैटर्न अपनाया गया है। यानी 80 अंक थ्योरी के और 20 अंक इंटरनल के। कुल 100 अंकों के इस पेपर में पास होने के लिए 35 अंक जरूरी होते हैं। लिहाजा इंटरनल अंकों की मदद से विद्यार्थी इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
1 लाख 64 हजार 751 विद्यार्थियों ने पिछले साल बोर्ड परीक्षा के लिए नागपुर जिले में कराया था पंजीयन
1 लाख 62 हजार 5 विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा, एक लाख 8 हजार 977 विद्यार्थी हुए थे उत्तीर्ण
68 हजार 607 विद्यार्थियों ने इस साल नागपुर जिले में कराया है पंजीयन बनाए गए हैं 230 केंद्र
पहले दिन से सक्रिय रहेंगे उड़नदस्ते
परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड ने उड़नदस्तों का गठन कर लिया है। विभागीय स्तर सहित जिला स्तर पर उड़न दस्ते तैनात किये गये हैं। बोर्ड के अनुसार उनके उड़नदस्ते पहले दिन से ही सक्रिय रहेंगे। कुछ केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, जहां उड़नदस्तों की खास नजर रहेगी। इन केंद्रों पर बैठा पथक तैनात किया जाएगा। साथ ही, जिला स्तर पर बनाए गये पथक भी सक्रिय रूप से कार्यरत रहेंगे।
कहां कितने विद्यार्थी देंगे परीक्षा
जिला परीक्षा केंद्र परीक्षार्थी
नागपुर 230 69607
भंडारा 88 20080
चंद्रपुर 125 34287
वर्धा 75 19915
गड़चिरोली 73 17489
गोंदिया 101 23419