किसान के बैग से 1 लाख 40 हजार की रकम पार
सतना किसान के बैग से 1 लाख 40 हजार की रकम पार
डिजिटल डेस्क, सतना। रामपुर बाघेलान नगर में संचालित इंडियन बैंक से बदमाशों के गिरोह ने एक किसान के बैग से लाखों की रकम पार कर दी। उनकी यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, मगर पुलिस अब तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। जानकारी के मुताबिक बैरिहा निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र प्रद्युमन प्रसाद गुप्ता 46 वर्ष, ने अपने ही गांव के हितेन्द्र पांडेय पुत्र राजपाल पांडेय 58 वर्ष के रजिस्ट्रेशन पर खरीदी केन्द्र में धान बेची थी, जिसका भुगतान आने पर दोनों लोग बुधवार शाम को तकरीबन 4 बजे रामपुर थाने के बगल में संचालित इंडियन बैंक पहुंचे, जहां हितेन्द्र पांडेय ने अपने खाते से 1 लाख 90 हजार रुपए निकालकर दुर्गा प्रसाद को दे दिए, जिन्होंने उक्त रकम बैग में रख ली और फिर दूसरे काउंटर पर फार्म लेने चले गए, मगर जैसे ही उन्होंने फार्म रखने के लिए बैग की तरफ हाथ बढ़ाया तो चैन खुली देखकर सकते में आ गए।
गायब थी एक गड्डी —-
दुर्गा प्रसाद ने फौरन ही बैग को खंगाला तो 50 हजार की एक गड्डी तो मिल गई, मगर 1 लाख 40 हजार की (500-500) नोटों का बंडल गायब था।रकम गायब होने की बात पता चलते ही पीडि़त ने शोर मचा दिया और बैंक प्रबंधक के पास पहुंच गए, जिन्होंने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली तो कैश काउंटर से लेकर फार्म लेने तक 2 लड़के दुर्गा प्रसाद और हितेन्द्र पांडेय के पीछे लगे थे, जिनकी उम्र 16 से 25 वर्ष के बीच थी। इन्हीं में से कम उम्र के लड़के ने फार्म लेने के काउंटर के पास बड़ी सफाई से बैग की चैन खोलकर बड़ी गड्डी निकाल ली और फिर साथी समेत बाहर आकर लाल रंग की बाइक पर इंतजार कर रहे तीसरे युवक के साथ बैठकर रीवा की तरफ चले गए।
रीवा की तरफ से आए थे आरोपी —-
बताया गया है कि तीनों बदमाश वारदात के लगभग 1 घंटे पहले उसी तरफ से आए थे। हैरानी की बात यह है कि चंद कदम की दूरी पर पुलिस थाना है तो एफआरवी का नोडल प्वाइंट बैंक के ठीक सामने है। इस घटनाक्रम के दौरान भी डॉयल 100 वहीं खड़ी थी। पीडि़त के शिकायत करने पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की, मगर देर शाम तक बदमाशों का कुछ पता नहीं चला। रामपुर के ही एक अन्य बैंक में भी इसी तरह की वारदात पता चली, मगर फरियादी सामने नहीं आया।