मणिपुर की हिंसा ने देश की अंतरात्मा पर गहरा घाव छोड़ा - सोनिया
- मणिपुर की हिंसा
- देश की अंतरात्मा पर गहरा घाव
- सोनिया का बयान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मणिपुर हिंसा पर दुख जताते हुए राज्य के लोगों से शांति की अपील की है। एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा कि मणिपुर में लोगों के जीवन को तबाह करने वाली अभूतपूर्व हिंसा ने हमारे देश की अंतरात्मा पर गहरा घाव छोड़ा है। गांधी ने कहा, “मुझे यह देखकर गहरा दुख हुआ है कि लोगों को उस एकमात्र जगह से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसे वे अपना घर कहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने लगभग 50 दिनों से मणिपुर में एक बड़ी मानवीय त्रासदी देखी है। इस हिंसा ने राज्य के हजारों लोगों के जीवन को तहस-नहस कर दिया है और कई लोगों को उजाड़ दिया है। शांतिपूर्ण तरीके से रहने वाल हमारे भाई बहनों को एक-दूसरे के खिलाफ होते देखना ह्रदय विदारक है”। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता ने कहा कि मणिपुर का इतिहास सभी जातियों, धर्मों और पृष्ठभूमि के लोगों को गले लगाने की उनकी क्षमता और एक विविध समाज की असंख्य संभावनाओं का प्रमाण है। भाइचारे की भावना को पोषित करने के लिए जबरदस्त भरोसे और सद्भावना की जरूरत होती है, जबकि नफरत और विभाजन की आग को भड़काने के लिए एक गलत कदम ही काफी है।