सरकार गंभीर: नाबालिग लड़कियों का धर्म परिवर्तन: एनसीपीसीआर मुंबई में राज्य सरकार के साथ करेगा समीक्षा बैठक
अहमदनगर जिले में नाबालिग लड़कियों के धर्म परिवर्तन और तस्करी का मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की एक टीम शुक्रवार को मुंबई जाकर अहमदनगर जिले में कोचिंग सेंटर में पढ़ने आई नाबालिग लड़कियों के कथित तौर पर धर्म परिवर्तन और तस्करी के मामले में की गई कार्रवाई के संदर्भ में समीक्षा बैठक करेगी। आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया कि हमने महाराष्ट्र सरकार से इस मामले में 7 दिन के भीतर जवाब मांगा था, लेकिन राज्य सरकार की तरफ से 15 दिन बीतने के बावजूद आयोग को कोई जवाब नहीं मिला है।
आयोग के अध्यक्ष कानूनगो ने बताया कि बैठक में मामले में की गई कार्रवाई तथा इससे संबंधित रिपोर्ट नहीं भेजे जाने की वजह का खुलासा पेश करने को कहेंगे। गौरतलब है कि एनसीपीसीआर ने बीते 11 अक्टूबर को राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 7 दिनों के बीतर अहमदनगर जिले के दो गांवों में कोचिंग सेंटर में पढने आई नाबालिग लड़कियों के कथित तौर पर धर्म परिवर्तन और तस्करी के मामले में की गई कार्रवाई से अवगत कराने को कहा था। आयोग ने राज्य सरकार से मामले की सीबीआई जांच कराने को भी कहा था। यहीं नहीं आयोग ने मामले की संवेदनशीलता और पुलिस विभाग के लापरवाह रवैये को देखते हुए जब तक मामले में सीबीआई जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसएचओ को हटाए जाने के लिए भी लिखा था।