New Delhi News: 6 अक्टूबर से अनिश्चतकालीन धरने पर बैठेंगे दिल्ली देहात के लोग, समस्याओं का समाधान नहीं
- 360 गांवों के लोग अब 6 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे
- दिल्ली देहात से जुड़ी लंबित मांगों को लेकर 15 सितंबर को राजधानी के जंतर-मंतर पर धरना था
New Delhi News : दिल्ली देहात से जुड़ी लंबित मांगों को लेकर 15 सितंबर को राजधानी के जंतर-मंतर पर धरना दे चुके दिल्ली के 360 गांवों के लोग अब 6 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। पालम 360 के प्रधान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने यहां इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली के ग्रामीण कई वर्षों से मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, लेकिन तमाम आश्वासनों के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। सोलंकी ने दिल्ली सरकार को चेताया कि राजधानी के 360 गांवों के लोगों को वह हल्के में न ले।
दिल्ली को विकसित करने में यहां के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया है, फिर भी आज वे बदहाली के शिकार हैं। उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि अब पूर्ण समाधान लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर हमारे सभी मुद्दों का समाधान नहीं किया गया तो फिर 6 अक्टूबर से जंतर-मंतर पर अनिश्चिकालीन धरना शुरू किया जाएगा। धरना उनकी मांगें माने जाने तक जारी रहेगा।