कार्रवाई: ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई, डेढ़ टन मिलावटी मावा बरामद

  • डेढ़ टन मिलावटी मावा बरामद
  • ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-22 17:06 GMT

डिजिटल डेस्क, नाशिक. देशभर में गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। इसी बीच कथित तौर पर गुजरात से लाया गया करीब डेढ़ टन मिलावटी मावा ग्रामीण पुलिस ने बरामद किया है। इस कारवाई को दिंडोरी तहसील उमराले इलाके में ग्रामीण पुलिस ने अंजाम दिया है। बरामद मावे की कीमत 2 लाख 27 हजार 701 रुपए है। त्र्यंबकेश्वर में मिलावटी मिठाई विक्रेताओं पर कारवाई के बाद बड़ी कारवाई की गई।

मोदक व मिठाई, बर्फी की मांग बढ़ी है। जिसका फायद मिलावटखोर उठा रहे हैं। विजयममता चित्रपटगृह के पास मिठाई की दुकानें हैं, जहां मिलावटी मावा खपाने की कोशिश की जा रही थी। इसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया।

अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटील, एपीआई उपनिरीक्षक शांताराम नाठे, दिपक अहिरे, विनोद टिले, गिरीष बागूल, अनुपम जाधव की टीम में रात दो बजे के आसपास पेठ-वाहन क्रमांक (एमएच 15 एचएच 0021) को रोका गया। जिसमें तीस किलों मावा से भरी 50 बोरियां बरामद हुईं। इस मामले में तुलशीराम राजाराम चौधरी को हिरासत में लिया गया है। बताया गया कि चौधरी दुकानदारों को मिलावटी मावे की आपूर्ती करता था। बरामद किया गया मावा जांच के लिए अन्न सुरक्षा अधिकारी को सौंपा गया है।

Tags:    

Similar News