मतदाता जनजागृति अभियान को लेकर कस्तूरचंद पार्क में बना वर्ल्ड रिकार्ड

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-07 11:15 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महानगरपालिका, जिलाधिकारी कार्यालय और स्वीप टीम ने शनिवार को कस्तूरचंद पार्क मैदान में मतदाता जनजागृति अभियान का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक आयोजन को एलीट वर्ल्ड रिकार्ड और इंडियन रिकार्ड अकादमी ने दर्ज किया है।

इस आयोजन को विश्व का सबसे बड़ा मतदान जागरूकता कार्यक्रम के रूप में विश्व रिकॉर्ड बन गया है। एलीट वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडियन रिकॉर्ड अकादमी की ओर से प्रधान सचिव विनीता सिंघल, विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिद्री, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर और स्वीप प्रभारी एवं निर्वाचन नोडल अधिकारी सौम्या शर्मा को मानचिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त डॉ. रवीन्द्र सिंघल, अतिरिक्त विभागीय आयुक्त डॉ. माधवी खोड़े, कुशल जैन, मतदाता जनजागृति अभियान की ब्रांड एम्बेसेडर ज्योति आमगे समेत अन्य उपस्थित थे। करीब 8 हजार से अधिक मतदाता आयोजन में शामिल हुए।

जिलाधिकारी डॉ विपिन ईटनकर ने उपस्थितों को शत प्रतिशत मतदान को लेकर शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मनपा उपायुक्त डॉ रंजना लाड़े, प्रकाश वराड़े, सहायक आयुक्त महेश धामेचा, गणेश राऊत समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।



Tags:    

Similar News