लोकसभा: महाराष्ट्र में 1604 किमी लंबी 304 सड़क परियोजनाओं पर चल रहा काम - गडकरी
- 304 सड़क परियोजनाओं पर चल रहा काम
- नितिन गडकरी ने लोकसभा में दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया कि महाराष्ट्र में केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) योजना के तहत 6,306 करोड़ रुपये की लागत वाली लगभग 1,604 किलोमीटर लंबी कुल 304 राज्यीय सड़क परियोजनाएं कार्यान्वयनाधीन है और इन्हें चरणबद्ध तरीके से 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। महाराष्ट्र के आधे दर्जन से अधिक सांसदों केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि योजना के तहत राज्य में जारी सड़क परियोजनाओं को लेकर पूछे सवाल के जवाब मं केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षो और चालू वर्ष के दौरान सीआरआईएफ योजना के तहत महाराष्ट्र में 9,339 करोड़ रुपये की लागत वाली 5,466 किलोमीटर लंबी 812 सड़क परियोजनाएं स्वीकृत की गई है।
इन परियोजनाओं के लिए गत पांच वर्षों 2019-20 में 629 करोड़, 2020-21 में 675 करोड़, 2021-22 में 390 करोड़, 2022-23 में 1,084 करोड़ और 2023-24 में 886 करोड़ रुपये जारी किए गए है। वहीं चालू वर्ष 2024-25 में भी 891 करोड़ रुपये दए जाने है, लेकिन यह राशि अब तक जारी नहीं की गई है। कुल 812 सड़क परियोजनाओं में से राज्य में वर्तमान में 304 कार्यान्वयनाधीन है। जिन सांसदों ने सवाल उठाया था, उनमें सुप्रिया सुले, प्रोफेसर व र्षा गायकवाड़, बजरंग सोनवणे, भास्कर भगरे, धैर्यशील राजसिंह मोहिते पाटील, संजय दीना पाटील, नागेश आष्टिकर पाटील, निलेश लंके और डॉ अमोल कोल्हे शामिल है।