नागपुर: ट्रक की टक्कर से महिला की हुई मौत- पति जख्मी, बिजली बिल भरकर लौट रहे थे घर

  • आकोशित हुए लोग
  • हादसों के लिए कौन जिम्मेदार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-01 08:13 GMT

डिजिटल डेस्क, नागपुर. उत्तर नागपुर के कपिल नगर चौक में ऑटोमोटिव चौक की ओर से आ रहे 16 पहिया ट्रक ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर जख्मी हो गया। मृतक महिला का नाम माधुरी वनकर (60) है। जख्मी पति दिगाम्बर वनकर (63) है। पति- पत्नी कामगार नगर चौक स्थित एमएसईबी कार्यालय में बिजली का बिल भरकर घर जा रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। कुछ समय पश्चात वह खुद ही थाने पहुंचा। पुलिस ने उसके खिलाफ देर रात मामला दर्ज किया। ट्रक चालक काे गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम पता नहीं चल पाया है।

आकोशित हुए लोग

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाबादीपसिंह नगर निवासी दिगाम्बर वनकर बुधवार को कामगार नगर चौक के पास एमएसईबी कार्यालय में घर का बिजली बिल भरने के लिए दोपहिया वाहन (क्रमांक एम एच 31 ए बी- 3429) पर गए थे। बिल भरकर लौट रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे 16 पहिया ट्रक (क्रमांक सीजी 04 एन डब्ल्यू- 7592) के चालक ने वाहन लापरवाही से चलाते हुए दोपहिया को टक्कर मार दी, जिससे दिगाम्बर और उनकी पत्नी माधुरी गंभीर जख्मी हो गए। माधुरी को जल्द अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जख्मी दिगाम्बर का उपचार शुरू है। दिगाम्बर का एक बेटा दिमागी तौर पर कमजोर है। बड़ा शहर के बाहर नौकरी करता है। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस के देरी से पहुंचने पर नागरिकों में रोष था। लोगों के गुस्से को देखते ही ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। कपिलनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

ऐसे हादसों के लिए कौन जिम्मेदार

उत्तर नागपुर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ाई नजर आती है। ऑटोमोटिव चौक से लेकर इंदोरा चौक और कपिलनगर से ऑटोमोटिव चौक, सुगतनगर चौक, पावरग्रिड चौक का यातायात भगवान भरोसे ही चलता है। ऑटोमोटिव चौक पर यातायात पुलिस कर्मी नजर आते हैं, लेकिन उनका ध्यान ट्रैफिक पर कम दोपहिया वाहनों, कारों व मालवाहक वाहनों पर ज्यादा रहता है। इस चौराहे पर अधिकांशत: यातायात पुलिसकर्मी जोड़-तोड़ का हिसाब करने में लगे रहते हैं। यही कारण है कि कपिलनगर चौक से लेकर जरीपटका थाने के पास खोब्रागडे चौक तक कोई यातायात पुलिसकर्मी नजर नहीं आता है। चर्चा है कि कपिलनगर में हुए उक्त हादसे के बाद जब लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, तब तक कपिलनगर पुलिस और यातायात पुलिसकर्मी नहीं आए थे। वे देर से पहुंचे। क्षेत्र के नागरिकों में चर्चा थी कि अवैध वसूली में पुलिस लगी रहती है। ऐसे हादसे होने पर कौन जिम्मेदार होगा।

Tags:    

Similar News